फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विरोध के बाद भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पीएम मोदी ने भी फिल्म का समर्थन किया है। उन्होंने कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
पीएम ने कहा इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ चर्चा में हैं, इस फिल्म द्वारा आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है। लेकिन कांग्रेस इस फिल्म पर बैन लगाना चाहती थी। पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस आतंकी प्रवृत्तियों से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है। नरेंद्र मोदी के इस भाषण के वीडियो को प्रकाश राज ने ट्विटर पर शेयर करते हुए उनपर कटाक्ष किया है। एक्टर ने पीएम को पब्लिसिटी मिनिस्टर बताया है।
प्रकाश राज ने वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा,”फिल्म प्रमोशन में भी उतरे प्रचार मंत्री..#Justasking” एक्टर के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डॉ. जी.आर. राघवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा,”राष्ट्र के लिए आपका क्या योगदान है? सिर्फ पूछ रहे!फिल्मों में निभाए जाने वाले खलनायक के किरदार की तरह नफरत फैलाना बंद करें।”
ये बोले पीएम मोदी
The Kerala Story फिल्म केरल की उन महिलाओं पर आधारित है जो आतंकी साजिश में फंस गईं। पीएम ने इस फिल्म को लेकर कहा,”यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करता है। कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।”
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी को लेकर चारों ओर विवाद हो रहा है। इसकी रिलीज को बैन करने की मांग भी हो रही थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सेंसरबोर्ड ने फिल्म के 10 सीन काट दिए और ए सर्टिफिकेट देने के बाद फिल्म को रिलीज किया गया।

