लॉकडाउन में देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने मुंबई बिजली कट को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर 12 अक्टूबर की सुबह से मुंबई पॉवर कट को लेकर बात हो रही है। हैशटैग्स चल रहे हैं, कोई मस्ती ले रहा है, तो कोई गुस्सा जता रहा है। ऐसे में सोनू सूद अपने फैंस को धैर्य रखने की सलाह देते दिखे।

तो वहीं कई लोग थे जो कि सोनू सूद के पोस्ट पर कमेंटबाजी करते नजर आए। सोनू ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस से कहा- ‘मुंबई में दो घंटे से बिजली नहीं तो पूरे देश को पता चल गया। लेकिन आज भी देश में ऐसे बहुत से घर हैं जिन्हें दो घंटे के लिए भी बिजली नहीं मिलती। इसलिए कृप्या धैर्य़ रखें।’

सोनू के पोस्ट को देख कर कई लोग रिएक्ट करते नजर आए। एक ने कहा- ‘अरे बस करो भाई कितना दिमाग चाटोगे। हर बात में अरविंद केजरीवाल की तरह इमोशनल बातें नहीं चलतीं।’ राष्ट्रभक्त नाम के एक अकाउंट से यूजर ने कमेंट किया- ‘Mumbai देश की आर्थिक राजधानी है, मुंबई में एक घंटे बिजली गुल होने पर 250 करोड़ का नुक़सान होता हैं, डेढ़ घंटे से ऊपर हो चुका है हिसाब लगा लीजिएगा। ‘

एक यूजर ने सोनू से कहा- सर मेरे गांव में बिजली नहीं आती है, प्लीज एक पावरप्लांट लगवा दो। एक यूजर ने लिखा- ‘ये कांग्रेसी राज्य (पंजाब/महाराष्ट्र) का बंदा है इसलिए ये बकलोली कर रहा है आज के दौर में भी। अगर इसको देखना ही है तो आये मेरे बिहार, दिखाते हैं इसको जो सबसे अंतिम पायदान पर भी खड़ा समुदाय है उसके घर भी 20-22 घंटे तक बिजली रहती है।’

एक यूजर ने कहा- ‘यह बातें अब बोलने में अच्छी नहीं लगती क्योंकि जबसे श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली सरकार हैं कोई घर ऐसा नहीं जहाँ बिजली न हो। इस यूजर को जवाब देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘गलत वकील साहिबा जी राजस्थान के दौसा जिले के ग्राम भण्डाना की प्रेम नगर कॉलोनी में तो पिछले 8 साल से घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं मिला। दर-दर भटक रहे लोग, 8 साल से अंधेरे में हैं लोग, कॉलोनी में 30 से अधिक लोग रहते हैं अंधेरे में।’