मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ की अपार सफलता के बाद दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। 29 मार्च को चेन्नई में ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी लॉन्च हुआ। स्पेशल गेस्ट बनकर गए कमल हासन ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मेगा इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन समेत त्रिशा कृष्णन और जयम रवि भी नजर आए।
ट्रेलर यूट्यूब पर देखा जा सकता है। जो 3 मिनट 26 सैकेंड का है। इसमें चोल साम्राज्य की आगे की कहानी के बारे में दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पहले भाग के अंत से हुई है। समंदर में डूबती नाव, भाई की मौत का पता चलने पर युद्ध लड़ता विक्रम आदि। इसके बाद अन्य कलाकारों को दिखाया जाता है।
ट्रेलर लॉन्च पर ऐश्वर्या की खूबसूरती ने लगाए चार चांद
ऐश्वर्या, जो फिल्म में नंदिनी की भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी। लाइका प्रोडक्शंस के आधिकारिक पेज ने अभिनेत्री का वीडियो ट्विटर पर साझा किया, जिसमें वह स्टाइल में पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा त्रिशा ने भी ब्लू रंग की ड्रेस में पोज दिए।
शोभिता धुलिपाला, जो कोडुंबलूर की राजकुमारी वानाथी की भूमिका निभा रही हैं, गुलाबी साड़ी और स्टेटमेंट ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।जयम रवि उर्फ अरुलमोझी वर्मन (पोन्नियिन सेलवन) ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
लाइका प्रोडक्शन के ऑफिशियल पेज पर इस मेगा इवेंट के तमाम वीडियो शेयर किए गए हैं। जिनमें अभिनेताओं ने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए और वीडियो में नजर आए।
‘पोन्नियिन सेल्वन’ मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है और ‘पीएस 2’ का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। इस पार्ट में भी विक्रम और कार्थी प्रमुख भूमिका में हैं।