यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रसिद्द शायर मुनव्वर राणा ने ऐलान किया था कि अगर यूपी में सीएम योगी दोबारा मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो यूपी छोड़कर बंगाल या दिल्ली चले जाएंगे। हालांकि चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से मुनव्वर राणा मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। बीच में उनकी तबियत ना ठीक होने की खबर सामने आई थी। अब मुनव्वर राणा ने ट्विटर पर एक कविता शेयर की है।
मुनव्वर राणा ने अपनी कविता में लिखा कि “हम नहीं जानते वो सारे कहां जाते हैं, जिन के घर गिरते हैं बेचारे कहां जाते हैं। सोचना होगा हमें, आपको, सबको, मिल कर, राख होते हैं तो अंगारे कहां जाते हैं”। मुन्नवर राणा की इस कविता को बुलडोजर कार्रवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि ‘बाक़ियों का तो पता नहीं कि वो कहां जाते हैं, आप कब लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं? आपने ये दावा किया था कि अगर योगी आदित्यनाथ जी वापस आएंगे तो आप लखनऊ छोड़ कर चले जाएंगे!’ ट्विटर पर और भी लोग मुनव्वर राणा की कविता पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दिलीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी हिन्दुओं पर पत्थर बरसाने वालों पर भी शायरी लिख दिया करो, पता चला कि तुम्हारे घर पर भी पत्थर बरस रहा है और हां, योगी बाबा फिर से मुख्यमंत्री बन गये हैं और तुमने आज तक यूपी नहीं छोड़ा? कब यूपी छोड़ रहे हो?’ मुकेश पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘न जाने वह कहां जाते हैं जिन्हें कश्मीर से निकाल दिया जाता है?’
अमन मिश्रा ने लिखा कि ‘गुनहगार कोई कभी बेचारा नहीं होता, जो जुल्म करता है, वो हमारा या तुम्हारा नहीं होता।’ पियूष अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप गये नहीं अभी तक, आपकी जुबान भरोसे के काबिल नहीं रही।’ प्रकाश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम नहीं जानते वो सारे कहां जाते हैं, जिन के नफरती अरमान गिरते हैं, वो बेचारे कहां जाते हैं। सोचना होगा हमें, आपको, सबको, मिल कर, जब योगी जीते होते हैं तो वो झूठे शायर कहां जाते हैं।’
शेहबाज खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर आप कलकत्ता से ट्वीट कर रहे हैं या लखनऊ से?’ अखिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबकी छोड़ो अपनी बताओ…गए नहीं आप अभी तक! योगी जी तो जीत गए ना…अब भी यूपी में बैठे हो?’ चन्द्रकान्त नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राणा साहब अग्रवाल मूवर एंड पैकर्स वाले आपका एड्रेस पूछ रहे थे, आपने राजस्थान में घर लिया हुआ है, वहां शिफ्ट होना है क्या?’