देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश के बड़े उद्योगपति से लेकर बॉलीवुड के सितारे तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, हेमा मालिनी और सायरा बानो ने भी उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही सायरा ने दिलीप कुमार के निधन के वक्त उन्हें सांत्वना देने के लिए भी पीएम का आभार व्यक्त किया है।
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है,”हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर, मैं उनकी उस दयालुता और करुणा को याद करना चाहती हूं जो उन्होंने मेरे सबसे बड़े दुख के समय में दिखाई थी। जब मेरे प्रिय दिलीप साहब इस दुनिया से चले गए, तो मैं इतनी दुखी थी कि मुझे जीने की इच्छा भी नहीं थी। उस अंधकारमय समय में, उनकी सांत्वना भरी आवाज ने मुझे ऐसे शब्दों से संबोधित किया, “आप अपने आप को संभालिये और एक बात जान लीजिए कि हम आपका परिवार हैं।” उन्होंने मेरे आत्मा को उस समय जीवित रखा जब वो लगभग टूटने के कगार पर थी।”
सायरा बानो ने अपनी पोस्ट यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने आगे लिखा, उसके बाद जब मोदी जी मुंबई आए, तो हमारी मुलाकात का आयोजन किया गया था। लेकिन दुर्भाग्य से, मेरी खराब सेहत ने मुझे उस अवसर का लाभ उठाने से रोक दिया। बाद में, जब किस्मत ने हमें दिल्ली में मिलने का मौका दिया तो मैंने उनमें वही विनम्रता, गर्मजोशी और वास्तविक चिंता पाई जो एक बार दूर से मुझे स्थिर कर चुकी थी और इसलिए, उनके जन्मदिन के इस दिन, मैं उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं कि वो लंबे समय तक स्वस्थ रहें, एक लंबा और महान जीवन जीने की ताकत पाएं और हमारे देश को उस दुर्लभ करुणा और गरिमा के साथ मार्गदर्शन करने की शक्ति प्राप्त करें जो उन्हें इतना महान बनाती है।”
हेमा मालिनी ने भी दी शुभकामनाएं
हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम को बधाई दी। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मोदी जी, मैं 11 वर्षों से आपके साथ जुड़ी हुई हूं और आपसे निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग प्राप्त करती रही हूं। आपके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा के लोग आपकी कुशलता की कामना करते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
आर माधवन ने खास तरह से दी बधाई
आर माधवन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फिल्म ‘रॉकेट्री’ के वक्त का किस्सा शेयर करते हुए पीएम मोदी के बारे में बताया है। कैप्शन में आर माधवन ने लिखा,”जब मैं अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री’ की तैयारी कर रहा था, तब मुझे मोदी जी की अलर्टनेस का व्यक्तिगत अनुभव हुआ। ये उस वक्त की बात है जब ‘उरी’ रिलीज हुई थी और बहुत बड़ी सफलता हासिल की थी। मैं महान वैज्ञानिक नंबी नारायण जी के पूरे लुक में था, जिनकी भूमिका मैं निभा रहा था। बड़ी दाढ़ी और पूरा मेकअप देखकर मुझे सच में शक था कि मोदी जी मुझे पहचान पाएंगे या नहीं। मेरे लिए हैरानी की बात थी कि जैसे ही उन्होंने मुझे देखा, उन्होंने कहा, “माधवन जी, आप नंबी नारायण जैसे लग रहे हैं। क्या फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है?” मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। यहां देश के प्रधानमंत्री थे, जो देश और दुनिया की जिम्मेदारियों से व्यस्त थे, फिर भी उन्होंने न केवल मुझे तुरंत पहचान लिया बल्कि याद रखा कि मैं किस पर काम कर रहा हूं, वो भी मेरे पूरी तरह अलग दिखने के बावजूद।”