PM Narendra Modi Box Office Collection Day 6: देश के प्रधानमंत्री हर तरफ छाए हुए हैं। 30 मई को शाम 7 बजे मोदी एक बार फिर से बतौर प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मोदी का जादू सिनेमाघरों में भी चल रहा है। जी हां, विवेक ओबेरॉय स्टारर ‘PM नरेंद्र मोदी’ ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
इस बीच फैन्स मोदी की विचारधारा और उनके जीवन आचरण से काफी प्रभावित होते दिख रहे हैं। फिल्म में मोदी के किरदार को देख लोग हंस रहे हैं रो रहे हैं, दर्शकों द्वारा देश के इस अहम किरदार को महसूस किया जा रहा है।
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का अच्छा खासा बिजनेस हो रहा है। फिल्म PM Narendra Modi ने अब तक 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें, शुक्रवार यानी कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए थे- 2.88 करोड़ रुपए।
शनिवार को फिल्म ने 3.76 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 5.12 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए हैं। तो वहीं मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 1.70 करोड़ रुपए। बुधवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 1.71 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 16 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है। बता दें, फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा सुरेश ओबेरॉय भी नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी तरह -तरह के भावों से भरपूर है।
फिल्म में पीएम मोदी से जुड़ी छोटी से छोटी बातों को दर्शाया गया है। फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर जवानी तक के किस्से दिखाए गए हैं। तो वहीं उन्होंने राजनीति में कैसे एंट्री पाई इस में भी दिखाया गया है।