नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने भी मोदी को बधाई दी है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची हैं। वहीं, कैलाश खेर से लेकर अजय देवगन सहित तमाम बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनी गईं सांसद कंगना रनोट भी इस समारोह में शामिल हुईं। इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए।

अनुपम खेर ने इस पल को बताया ऐतिहासिक

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे पिछले 15 सालों में तीन बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिला। ये एक ऐतिहासिक पल है। देश एक स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। 10 सालों पीएम ने बहुत सशक्त तरीके से देश को चलाया और उनकी अगुवाई में जो NDA सरकार बनी। मुझे पूरा भरोसा है कि वो देश को आगे बढ़ाएगी। फिर वो किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो।’

राजकुमार राव ने दी बधाई

राजकुमार राव ने भी तीसरी बार सत्ता में वापसी करने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल की गहराइयों से बधाई। आपकी अगुवाई में हमारा देश यूं ही फलता-फूलता रहे। गॉड ब्लेस यू सर।’

अजय देवगन का पोस्ट

अजय देवगन ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘दोबारा चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। उनकी बुद्धिमत्ता और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में मैं उनकी कामयाबी की दुआ करता हूं।’

हेमा मालिनी ने क्या कहा

वहीं मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए खुशी का क्षण है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं… जो भी काम बचा है, हम उसे तीसरे कार्यकाल में जरूर पूरा करेंगे।’

कैलाश खेर ने दी बधाई

कैलाश खेर ने कहा कि ‘मैं देश के सभी लोगों को तीसरी बार एक मजबूत सरकार चुनने के लिए बधाई देता हूं… देश के इतिहास में वह (नरेंद्र मोदी) दूसरे पीएम हैं, जिन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है… एनडीए पीएम मोदी के विजन और नेतृत्व में फिर से सरकार बना रही है और आज हम इस समारोह में शामिल होने के लिए यहां हैं।’

समारोह में पहुंचे ये सितारे

बॉलावुड एक्टर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सुरेश गोपी, विक्रांत मैसी, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रजनीकांत और अनिल कपूर सहित तमाम सितारे दिल्ली पहुंचे हैं।