बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अक्सर एटीट्यूड और लुक की वजह से हमेशा सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक्टर इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बाच सलमान खान एक इवेंट में पहुंचे, जहां दबंग खान की एंट्री ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। अभिनेता को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

एक्टर का लुक हैड टू टो अमेजिंग थी। लेकिन अभिनेता की अंगूठी पर सबकी निगाहें टिक गईं। इससे पहले कभी सलमान को अंगूठी पहने नहीं देखा गया। एक्टर के हाथ में अंगूठी देखकर उनकी सगाई के कयास लगाए जाने लगे। लेकिन यह खुशी पल भर की ही थी।

सलमान खान ने पहनी लकी रिंग

दरअसल आईफा 2023 (IIFA) का आयोजन यस आइलैंड में होने वाला है।, जिसके लिए एक प्री मीट रखी गई थी। इस प्री मीट में इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की। इसी इवेंट में सलमान खान ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंट सूट में पहुंचे थे, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। इस बार सलमान खान ने अपने फेवरेट ब्रेसलेट के साथ एक मिडल फिंगर में रिंग पहनी हुई थी। हालांकि इससे पहले सलमान खान की उंगली में ऐसी कोई रिंग नहीं देखी हई थी। इसे सलमान खान की लकी रिंग बताया जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

यूजर्स के कमेंट

सलमान खान (Salman Khan) के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अनुपम नाम के यूजर ने लिखा कि सलमान खान तो पूरे लकी है। उन्हें क्या किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा यह रिंग सलमान को सलीम खान ने दी है। ऐसी रिंग सलमान के सभी भाई बहनों के पास है। वहीं कुछ यूजर सगाई की बातें भी करने लगे लेकिन जब उन्होंने सलमान खान की मिडिल फिंगर में रिंग देखी तो उनकी खुशी पलभर में टूट गई।

सलमान खान की आने वाली फिल्में

दबंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना भी नजर आने वाली हैं। वहीं, इनके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी और रेवती भी शामिल हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘किसी का भाई किसी की जान’में भी नजर आने वाले हैं।