Pegasus Spyware: पेगासस स्पाईवेयर को लेकर रविवार देर शाम एक खुलासे से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई। द वायर समेत कई विदेशी संस्थानों ने यह दावा किया कि इजराइल की निजी सुरक्षा कंपनी NSO द्वारा तैयार किए गए पेगासस स्पाईवेयर के ज़रिए करीब 10 देशों के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, नेताओं, जजों और बड़ी हस्तियों पर नजर रखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि भारत के करीब 40 पत्रकारों, सुप्रीम कोर्ट के जज, मंत्रियों और संघ नेताओं की इस स्पाईवेयर के ज़रिए कथित तौर पर जासूसी की गई। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। इसी मुद्दे पर बोलते हुए अमिश देवगन के शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा राहुल गांधी पर बिफर पड़े।

दरअसल कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने जासूसी का एक पुराना मामला उठाते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। न्यूज़ 18 इंडिया के डिबेट शो में रागिनी नायक ने कहा, ‘भारतीय जासूस पार्टी के प्रवक्ता किताबों में लिखे ज्ञान को बांट रहे हैं। किताब में किसी ने अपनी व्यग्तिगत राय लिख दी और ये कह रहे हैं कि इंदिरा गांधी अपने दोनों बहुओं की जासूसी करवाती थीं।’

रागिनी नायक ने आगे कहा, ‘इस तरह से तो अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी भी गुजरात में एक महिला की जासूसी करवाते थे। स्नूपगेट का माफिया अगर कोई है तो वो मोदी जी और अमित शाह जी हैं क्योंकि वहीं से सारी कहानी शुरू हुई।’

 

 

कांग्रेस नेता ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा संबित पात्रा से कहा कि एक स्नूपिंग माफिया और एक तड़ीपार आपकी पार्टी के सरगना बने हुए हैं। उनकी बातों पर संबित पात्रा भड़क गए और बोले, ‘मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लिए कहा गया कि वो किसी महिला की जासूसी कर रहे थे। मैं जनता से कहूंगा कि उस पर रिसर्च करें। UPA की सरकार थी, कहा गया कि उस पर जांच बैठे लेकिन कपिल सिब्बल ने और कांग्रेस की सरकार ने मना कर दिया कि हम कोई कमिटी नहीं बैठाएंगे, कोई जांच नहीं होगी।’

 

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को पता था कि आरोप झूठे हैं इसलिए उसकी सरकार ने कोई जांच कमिटी नहीं बैठाई। राहुल गांधी पर भड़कते हुए संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘आप तड़ीपार बोलते हैं? जिसको आप तड़ीपार बोलते हैं न उसी ने कांग्रेस पार्टी को तड़ीपार कर दिया है, कहीं का नहीं छोड़ा कांग्रेस को। क्या औकात है राहुल गांधी की? आज न तीन में हैं न तेरह में।’

संबित पात्रा बिफरते हुए आगे बोले, ‘अपने ही संसदीय क्षेत्र अमेठी जाने से डर रहे हैं। इसलिए अमित शाह को गाली देने से पहले सौ बार सोच लीजिएगा कि उस आदमी ने कांग्रेस को किस हाशिए पर लाकर खड़ा किया है अपने पुरुषार्थ और मेहनत के बल पर।’