भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की अलग रह रही पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। वह काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगी। सोमवार को ज्योति सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिससे यह पुष्टि होती है कि वह अपने हाई-प्रोफाइल तलाक के बावजूद राजनीति में उतर रही हैं।
इस मौके पर ज्योति सिंह ने कहा, “अब जनता ही मेरी पार्टी है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी स्थापित राजनीतिक संगठन से गठबंधन नहीं करेंगी, बल्कि केवल जनता के विश्वास के आधार पर चुनाव लड़ेंगी। कुछ दिन पहले पवन सिंह को लेकर भी खबर थी कि वो काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। हालांकि इस बात से बाद में उन्होंने इनकार कर दिया। इसके साथ ही उनकी संपत्ति के बारे में भी खुलासा हुआ था और अब ज्योति सिंह की नेटवर्थ का भी पता चल गया है।
ज्योति सिंह ने अपने हलफनामे में कुल 18.8 लाख रुपये की अनुमानित संपत्ति का खुलासा किया है। इसमें लगभग 14 लाख रुपये मूल्य की एक 2024 ग्रैंड विटारा कार और लगभग 4 लाख रुपये मूल्य का 30 ग्राम सोना (एक मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी) शामिल है। उन्होंने 80,000 रुपये नकद भी घोषित किए हैं और बताया है कि पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में कोई वृद्धि नहीं हुई है। वहीं पवन सिंह की संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 16.75 करोड़ से अधिक है। उन पर 1 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज भी है। उनके आयकर रिटर्न के अनुसार, उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लगभग 51 लाख रुपये की आय दर्ज की है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, पिछले पांच सालों में उनकी आय 16 लाख रुपये से 51 लाख रुपये के बीच रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अपने नामांकन के साथ दिए गए अनिवार्य चुनावी हलफनामे में, ज्योति सिंह ने अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने खुद को एक “परित्यक्त महिला” (महिला जिसका त्याग कर दिया गया हो) बताया है।
यह भी पढ़ें: ‘पनिया में कांपतारी कनिया’, छठ से पहले रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव का छठी मईया का ये गीत | Chhath 2025
गौरतलब है कि उन्होंने अपने पति का नाम नहीं लिया और उन्हें सिर्फ “एक प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार” कहकर संबोधित किया। यह घोषणा उस निजी उथल-पुथल को साफ तौर पर उजागर करती है जो अब राजनीतिक मंच पर भी आ गई है।
यह भी पढ़ें: हर रात शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन’ से होती है 2-3 करोड़ की कमाई, फूड आइटम पर लाखों खर्च करते हैं
आपको बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता सार्वजनिक रूप से विवादों में है और तलाक की प्रक्रिया भी चल रही है। हाल ही में यह तनाव तब सार्वजनिक हुआ जब एक वायरल वीडियो में पुलिस ज्योति सिंह को पवन सिंह के घर में घुसने से रोकती हुई दिखाई दी। इस घटना के बाद, ज्योति ने सुपरस्टार पर कई गंभीर आरोप लगाए। पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों का जवाब दिया, गोपनीयता की अपील करते हुए अपनी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को स्वीकार किया: “लोग मुझे सुपरस्टार कहते हैं, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं।”