बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वापसी कर ली है। इसके बाद उन्होंने एक्स (ट्विटर) अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। पवन सिंह ने लिखा है कि जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर उनकी फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। ऐसे मौके पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर कोई टिप्पणी करने से कैसे चूक सकती थीं। उन्होंने भी पावर स्टार की तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ-साथ भाजपा को भी लपेट में लिया है।
नेहा ने पवन सिंह की अमित शाह के साथ वाली तस्वीर के अलावा वो तस्वीर भी शेयर की है, जिसे लेकर करीब एक महीने पहले पवन सिंह विवादों में घिर थे। नेहा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पवन सिंह सबके सामने स्टेज पर अंजलि राघव की कमर को छू रहे हैं। इसे पोस्ट करते हुए नेहा ने लिखा, “भाजपा की सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती। अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है।”
यूजर्स का रिएक्शन
नेहा की पोस्ट पर तमाम लोगों ने पवन सिंह के खिलाफ कमेंट किए हैं। राज किरण विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “BJP सदस्यता की निम्नलिखित शर्तें हैं। 1- महिला विरोधी होना। 2- आपराधिक केस होना, 3- भ्रष्टाचार में अव्वल दर्जा होना, 4- नेहरू-गांधी को गाली देना वाला हो और 5- नागरिकों को सर्टिफिकेट देने में एक्सपर्ट हो। इन योग्यताओं को पूरा करते हो तो आपका स्वागत है संस्कारी पार्टी में।” राजेंद्र राज ने पवन सिंह का अंजलि राघव की कमर छूते हुए वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि भाजपा में सदस्यता पाने के लिए ऐसे योग्यता पास करनी होगी।
क्या है पवन सिंह और अंजलि राघव का मामला?
दरअसल अगस्त के अंत में पवन सिंह और अंजलि राघव का ‘सइयां सेवा करे’ गाना रिलीज हुआ था। इसी से जुड़े एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने स्टेज पर सबके सामने अंजलि की कमर को छुआ था। अंजलि ऑडियंस के साथ बात कर रही थीं और पवन उनकी कमर को टच कर रहे थे। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ और पवन को इसके लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हालांकि पवन सिंह ने वीडियो के जरिए माफी मांगते हुए कहा था कि वो उनकी कमर से कुछ हटा रहे थे। मगर यूजर्स का कहना था कि बिना अंजलि की परमिशन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: एक की मौत पर गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन, 41 की मौत पर विजय का नहीं है FIR में नाम, आखिर क्यों?
वीडियो में अंजलि सुनहरे रंग की साड़ी में माइक पर कुछ कहती दिख रही हैं और उनके साथ पवन सफ़ेद कोट और काली टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। अचानक वो अंजलि की कमर को छूने लगते हैं, अंजलि थोड़ा असहज या अनकंफर्टेबल दिखती हैं, लेकिन पवन दोबारा उनकी कमर पर हाथ लगाते हैं। हालांकि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो कमर पर कुछ देख रहे हैं। मगर सोशल मीडिया यूजर्स को ये देखकर अच्छा नहीं लगा और वो पवन सिंह की आलोचना कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…