Pathan Release Controversy: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर, बिहार और हैदराबाद में फिल्म का विरोध देखने को मिल रहा है।
इंदौर में कैंसिल हुआ शो
इंदौर में सिनेमाघरों में घुसकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के सिनेमाघरों में घुसकर जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा पढ़े। इतना ही नहीं हिंदू संगठन के लोगों ने हाथ में डेंडे लिए शो को रुकवाने की कोशिश की। बिगड़ते हालात देख पुलिस ने सुबह 9 बजे वाला शो कैंसिल कराया।
बिहार में पठान के पोस्टर में लगाई आग
बिहार के भागलपुर में सिनेमाघरों के बाहर लोगों का अलग ही गुस्सा देखने को मिला। वहां लोगों न केवल Pathan का पोस्टर फाड़ा, बल्कि उसे आग लगा दी। इसका वीडियो एएनआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।
साध्वी प्राची का विरोध जारी
साध्वी प्राची कई दिनों से लगातार फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रही है। अब रिलीज पर वह फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर साध्वी ने प्रतिक्रिया दी है। इसका वीडियो करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप्शन में उन्होंने लिखा,”पूरा देश पठान का बहिष्कार कर रह है।” इसके साथ उन्होंने जोड़े हुए हाथ और लाल झंडे का इमोजी भी डाला।
बता दें कि ‘पठान’ की रिलीज से पहले ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा था,”सब बड़े एक्शन के लिए तैयार हैं? सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन साझा करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें। पठान का अनुभव केवल सिनेमाघरों में करें।”
फिल्म ‘पठान’ की रिलीज पर बेशक कितना भी विरोश हो रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को कई क्रिटिक्स नोे 4.5 स्टार दिए हैं। सिनेमाघरों के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा है। कुल मिलाकर ये फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है।