Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। सुबह से ही थियेटर के बाहर फैंस की लंबी लाइन देखने को मिली। थियेटर के अंदर से भी फैंस के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें पठान के साथ उनके फैंस भी झूमते नजर आ रहे हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, अब फिल्म के आधे दिन का कलेक्शन सामने आया है और फिल्म ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
‘पठान’ की शानदार कमाई
तरण आदर्श ने ‘पठान’ के आधे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें फिल्म ने 3 बजे तक दमदार कमाई कर ली है। PVR में ‘पठान’ ने 3 बजे तक 9.40 करोड़ की कमाई कर ली है, INOX में फिल्म ने 7.05 करोड़ का कलेक्शन किया, Cinepolis में 3.90 करोड़ की कमाई हुई है। फिल्म ने दोपहर तक 20.35 करोड़ की कमाई कर ली है, जो वॉर की कमाई से ज्यादा है। ऋतिक रोशन ने आधे दिन तक 19.67 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने वॉर का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।
अभी शाम के और रात के शो बचे हैं और उम्मीद की जा रही है कि पूरे दिन की कमाई 50 करोड़ के पार हो सकती है।
देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहरुख खान की पठान कन्नड़ मूवी केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन (53.9 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर (53.3 करोड़ रुपये) और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (52 करोड़ रुपये) का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। हालांकि शाहरुख खान की पठान आराम से हैप्पी न्यू ईयर के 44 करोड़ रुपये के पहले दिन के आंकड़े को पार कर लेगी और शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी।
एक्शन अवतार में दिखे शाहरुख खान
पठान में शाहरुख खान फुल फ्लेज्ड एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। 32 साल के करियर में यह पहला मौका है जब शाहरुख पूरी तरह से एक्शन फिल्म करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया के काम की भी तारीफ हो रही है।
‘पठान’ में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो
फिल्म में सबसे बेहतर जो फैंस को लगा वो सलमान खान का कैमियो है। सलमान इस फिल्म में टाइगर उर्फ अविनाश सिंह के रूप में कैमियो करते दिखे हैं। यह फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।