Pathan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान का जलवा सातवें दिन भी कायम रहा। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। फिल्म के निर्माता की मानें तो ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद फिल्म 7 दिनों में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म में 9वें और हिंदी 100 करोड़ क्लब की लिस्ट में 7वें स्थान पर है।

फिल्म का दबदबा सातवें दिन भी रहा कायम

सिर्फ सातवें दिन की बात करें तो ‘पठान’ ने 20 से 22 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसमें से भारत में फिल्म का कलेक्शन 19.28 रहा। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म एंडवांस बुकिंग से लेकर सातवें दिन तक अपनी कमाई से हैरान कर रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 50 करोड़ से अधिक की रही थी। ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने 57 करोड़ का बिजनेस किया था।

पांच दिनों में तोड़ डाले रिकॉर्ड

बता दें कि फिल्म ने पांच दिनों में ही 542 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर लिया था। छठे दिन फिल्म ने भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया। अब फिल्म ने एक हफ्ते के भीतर दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

फिल्म ‘पठान’ शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म है,। जिसे लेकर देशभर में तामाम प्रदर्शन हुए, बावजूद इसके ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म की सूची में शामिल हो गई है। फिल्म में Shahrukh Khan का एक्शन दर्शकों को पसंद आ रहा है।

बता दें कि शाहरुख खान के 32 साल के करियर में पहली बार वह फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं। खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म में अहम किरदारों में हैं। डिंपल कपाड़िया का रोल में काफी स्ट्रॉन्ग रोल है। फिल्म में चार चांद लगाने के लिए सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।