Pathan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई, पहले ही दिन फिल्म ने अपनी कमाई से सबको हैरान कर दिया। Pathan ने पहले ही दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया। ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 26 जनवरी के मौके पर फिल्म से और भी उम्मीद की जा रही है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो आज ‘पठान’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है। जिसके मुताबिक 100 करोड़ से अधिक कमा सकती है। तरण ने अपने ट्वीट में लिखा,”दूसरा दिन, 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की छुट्टी। पठान के दूसरे दिन के कारोबार का इंतजार। 2 दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक। (25 और 26 जनवरी) निश्चित रूप से कार्ड पर है। पिक्चर अभी बाकी है।”
इनके अलावा ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने भी ट्विटर पर बताया कि फिल्म आज 60 करोड़ कमा सकती है। उन्होंने लिखा,”आज वास्तव में पठान के पास 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने का एक मौका है। जिस तरह से देश भर में उसका विरोध चल रहा है,उससे ये हो सकता है। याद रखो, सभी बॉलीवुड लवर्स इस हफ्ते इतिहास का हिस्सा बन रहे हैं। रविवार तक बहुत कुछ होने वाला है! #Shahrukhkhan”
पहले दिन हुआ इतना कलेक्शन
बता दें कि Pathan ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिलीज के दिन फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया था। हिंदी बेल्ट में ‘पठान’ ने 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और अन्य दो भाषाओं में 2 करोड़ कमाये। 26 जनवरी के बाद वीकेंड पड़ रहा है, जिसे देखते हुए फिल्म से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद है।
ये फिल्म शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित मूवी है। साल 2018 के बाद शाहरुख इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वह ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो एक फ्लॉप फिल्म थी। Pathan में शाहरुख एक्शन हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके लुक और एक्टिंग के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। करण जौहर और अनुराग कश्यप ने शाहरुख को खूब सराहा है।