Pathan News: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ का जितना मर्जी विरोध किया गया हो, लेकिन फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया। फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। अब कमाल आर.खान ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है। इसी के साथ उन्होंने तमाम हिंदू संगठन का जिक्र करते हुए केआरके ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब 2024 का चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं है।
केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”अगर इतने सारे अलग-अलग संगठनों और धर्म के ठेकेदारों के बहिष्कार करने के बावजूद फिल्म पठान इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग लेती है, तो इसका सीधा संकेत ये है कि 2024 का चुनाव BJP के लिए हलवा नहीं है।” इसके अलावा केआरके ने आचार्य प्रमोद का ट्वीट भी शेयर किया है।
ट्वीट में आचार्य प्रमोद ने लिखा था,”पठान का विरोध ना होता तो इतनी हिट ना होती। बायकॉट गैंग को सोचना चाहिये कि धर्म को अपनी घटिया राजनीति के लिये इस्तेमाल करने वाला हथियार ना बनायें। इसे शेयर करते हुए केआरके ने लिखा कि ये सच है।
प्रमोशन के बिना भी फिल्म हिट हो सकती है
केआरके ने एक ट्वीट में ये भी लिखा,”एसआरके ने अपनी फिल्म ‘पठान’ कपिल शर्मा शो, बिग बॉस या किसी अन्य शो पर प्रमोट नहीं की। उन्होंने किसी इन्फ्लुएंसर या चैनल को कोई इंटरव्यू भी नहीं दिया। मतलब ये कि उन्होंने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया। फिर भी फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इससे ये साबित होता है कि प्रमोशन से फिल्में हिट नहीं होती।”
शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन के अंत तक 57 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ का बिजनेस किया और 2 करोड़ तेलुगू और तमिल में कमाए। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने अपना कमाल दिखा दिया। लॉन्ग वीकेंड पर है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।