Patanjali, Coronavirus, Covid-19 Vaccine, Corona Virus Medicine: कोरोना के इलाज के दावे के साथ लॉन्च की गई दवा कोरोनिल को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने भी एक ट्वीट पोस्ट किया। अपने पोस्ट में जीशान ने पतंजलि पर तंज कसते हुए कहा- ‘सीधे डकैती शुरू हो गई है।’
जीशान ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘चोरी का समय 6 साल पहले खत्म हो गया अब तो सीधा दिन दहाड़े डकैती होती है।’ सरकार और पतंजलि पर सीधा निशाना साधते हुए एक्टर जीशान ने पोस्ट किया। इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। दरअसल, पतंजलि द्वारा बनाई कई कोरोना की दवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के आयुष विभाग ने भी सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी ओर से दवा नहीं बल्कि इम्युनिटी बूस्टर तैयार करने का लाइसेंस दिया गया था।
अब जीशान के इस पोस्ट पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया-‘तुम 6 साल पहले भी यही कर रहे थे, अब तो स्टैंडर्ड बढ़ाओ..।’ तो किसी ने कहा- ‘सही बोलता है ये बबुआ ! ‘चोरी का समय ६ साल पहले ख़त्म हो गया ‘। तो अब चिल्ला रहा है ।’ तो किसी ने कहा- ‘अगर इम्यूनिटी ही बढ़ानी है तो कोई ये क्यूं ले। ये बात तो सही है जब इम्यूनिटी बढ़ेगी तो खतरा कम रहेगा लेकिन टलेगा नहीं। समझे बाबा जी। वैसे वो मेरी आंख फड़फड़ाती है, उसकी कोई दवा है क्या?’
चोरी का समय ६ साल पहल ख़त्म हो गया। अब सीधी, दिन दहाड़े डकैती होती है!!!
#NewIndia https://t.co/mVPObGK1OB— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) June 24, 2020
तो कोई बोला- ‘किसी को डर ही नहीं है चोरी करने से। सब जानते है सैंया जब खुद बड़े चोर तो छोटे चोरों को कौन पकड़ेगा। सैंया करोड़ों का फंड फर्जी खाते में जमा करवा लेते है कोई सवाल तक नहीं पूछ सकता।’ तो किसी ने कहा- ‘जब कुछ पता ना हो तो मुह बंद रखा करो।’ एक यूजर बोलता- ‘कुछ भी हो जाए तुम फिर भी उठाई गिरे थे, हो और रहोगे। पंक्चर वाले ऐक्टर।’
हमीं से मोहब्बत, हमीं से लड़ाई
अरे मार डाला, दुहाई दुहाई https://t.co/wH49HvUO68— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 24, 2020
बता दें, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी कोरोनिल को लेकर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा- ‘हमीं से मोहब्बत, हमीं से लड़ाई, अरे मार डाला.. दुहाई-दुहाई।’ बताते चलें, उत्तराखंड आयुर्वेद और यूनानी सेवाएं के निदेशक आनंद स्वरूप द्वारा बात सामने आई है कि उनके विभाग ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को ‘इम्यूनिटी बूस्टर’, बुखार और खांसी के लिए दवा बनाने का लाइसेंस जारी किया था। उनके विभाग ने कोरोना की दवा के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया और न ही वह इसके लिए अधिकृत है ।