पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा का नाम एकसाथ जोड़ा जा रहा है। खबर है कि दोनों 13 मई को सगाई करने वाले हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई कि राघव चड्ढा का नाम दिल्ली शराब नीति घोटाले में आया है। मनीष सिसोदिया के बाद आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चढ़ गया है। अब इसपर राघव ने ट्वीट करते हुए सफाई दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”ईडी द्वारा मुझे एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है, यह बताने वाली खबरें झूठी और दुर्भावनापूर्ण हैं। मैं मीडिया से दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ताज से बचने और एक स्पष्टीकरण जारी करने का अनुरोध करता हूं, जिसमें विफल रहने पर मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

खबर थी कि मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने ईडी को जानकारी दी है कि पूर्व डिप्टी सीएम के घर एक मीटिंग हुई थी। जिसमें आप नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। जिसके बाद उनका नाम भी इस कथित घोटाले से जोड़ा जा रहा है।

13 मई को होगी परिणीति और राघव की सगाई

2 मई को इंडियन एक्सप्रेस समेत कई न्यूजपेजर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर परिणीति और राघव की सगाई की पुष्टि हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद ही राघव का नाम दिल्ली शराब घोटाले मामले में जुड़ता पाया गया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अगर इस मामले में मनीष सिसोदिया की तरह ही राघव चड्ढा की गिरफ्तारी होती है तो परिणीति को सगाई के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

वहीं सोशल मीडिया पर राघव-परिणीति को लेकर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। ट्विटर इस खबर और इसपर बने मीम्स से भर गया है। लोग परिणीति और राघव को लेकर कई प्रकार की बातें कर रहे हैं। कोई एक्ट्रेस के लिए कह रहा है कि क्या अब उन्हें इंतजार करना होगा। तो कोई पूछ रहा है कि क्या ये सब होने के बाद परिणीति चोपड़ा शादी कैंसिल कर देंगी।

आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी हाल ही में लोगों के सामने आई थी। दोनों को एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया था। तभी से उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे। पैपराजी अक्सर दोनों से उनकी शादी को लेकर सवाल करती नजर आते हैं। परिणीति कभी उनके सवाल पर जवाब नहीं देतीं, लेकिन उनकी मुस्कुराहट सब बयां कर देती है।

कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा अपने पूरे परिवार के साथ इंडिया आई थीं, जिसके बाद परिणीति की शादी की खबरें तेज हो गई थीं। कहा जा रहा था कि वह अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने भारत आई हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल दोनों के परिवारों की ओर से इस रिश्ते पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन सिंगर हार्डी संधू जो परिणीति के साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दोस्त शादी कर रही है और वह इस बात से काफी खुश हैं।