बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा इस वक्त अमृतसर में हैं। दोनों जल्द शादी करने वाले हैं और इसी बीच ये कपल ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल आशीर्वाद लेने पहुंचा। परिणीति और राघव की गोल्डन टेंपल की तस्वीरें सोशळ मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में परिणीत और राघव भारी सुरक्षा के बीच नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने बेज कलर का सलवार कमीज पहना है और सिर पर दुप्पटा लिया है। वहीं राघव ने ग्रे जैकेट के साथ सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ है। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। पीटीआई ने कपल की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।
इससे पहले परिणीति और राघव उदयपुर से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। कपल उदयपुर अपनी शादी का वेन्यू देखने गया था। दोनों की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि ये शादी कब और कहां होने वाली है।
परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और खास दोस्तों के बीच सगाई की थी। इस सगाई में कई बड़े राजनेता भी शामिल हुए थे, जिसके कारण वेन्यू पर कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया था। परिणीति ने बॉलीवुड के मश्हूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन सूट पहना था और राघव के कपड़े फैशन डिजाइन पवन सचदेव ने तैयार किए थे। प्रियंका चोपड़ा जोनस भी परिणीति की सगाई में शामिल हुई थीं।
सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा था,”वो सब जिसके लिए मैंने दुआ की थी….मैंने हां कह दिया।” परिणीति और राघव ने बाद में सभी को धन्यवाद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। परिणीति ने लिखा था,”राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में, विशेषकर हमारी सगाई पर मिले प्यार और भरपूर सकारात्मकता से अभिभूत हैं। हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं, और यह जानना आश्चर्यजनक है कि हमारी दुनिया भी हमारे मिलन से एक हो जाती है। हमने जितना सोचा था उससे कहीं अधिक बड़ा परिवार हमें मिल गया है।”
