बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। दोनों के रिलेशनशिप में रहने की खबरें हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों शादी करने वाले हैं। दोनों को आए दिन साथ में देखा जाता है।
हाल ही में एक बार फिर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्हें यूं साथ देख दोनों की शादी की चर्चा भी तेज हो गई। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि वह अपनी जिंदगी में कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी।
परिणीति चोपड़ा का पुराना वीडियो आया सामने
फरीदून शहरयार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है। अभिनेत्री का यह वीडियो उनकी फिल्म हंसी तो फंसी के प्रमोशन के दौरान का है। वीडियो में परिणीति एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फरीदून शहरयार के सवालों का जवाब देती दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में रैपिड फायर राउंड में परिणीति चोपड़ा से फरीदून शहरयार पॉलिटिशियन से शादी करने को लेकर सवाल पूछते हैं। इस पर अभिनेत्री कहती नजर आ रही हैं कि ‘प्रॉब्लम यह है कि मैं किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती। बहुत सारे अच्छे विकल्प हैं लेकिन मैं कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती।’ एक्ट्रेस का यह बयान अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किस तरह का पार्टनर पसंद है
वहीं एक्ट्रेस आगे कहती नजर आ रही हैं कि ‘मुझे ट्रेवल, वॉटर, सागर से बहुत प्यार है। ऐसे में जिस आदमी को इन सब से प्यार होगा मैं उस शख्स को ही पसंद करूंगी। साथ ही परिणीति ने कहा था कि उन्हें सेटल इंसान पसंद हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा था कि जिससे मैं शादी करूंगी उसे मजाकिया होना चाहिए, उससे अच्छी स्मैल आनी चाहिए और उसे हर हाल में मेरी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। मुझे ऐसे पुरुष पसंद हैं, जिनके पास सेल्फ वैल्यू हो, जिन्होंने खुद को बनाया हो।’
बता दें परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है और काफी समय से दोस्त हैं। लेकिन रिलेशनशिप की शुरुआत तब हुई जब परिणीति पंजाब में एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थीं।
