परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी के चर्चे इस वक्त राजनीति और बॉलीवुड के गलियारों में छाए हुए हैं। 13 मई को दिल्ली में दोनों सगाई करने वाले हैं। परिणीति का घर को पूरी तरह सजा दिया गया है। उनके घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस का घर रोशनी से जगमगा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग कपल को बधाई दे रहे हैं। इट्स इम्मा नाम की यूजर ने लिखा,”चलो अब शदी तो पक्की है।”
द ग्लैम ने लिखा,”मुझे लगा था पूरी बिल्डिंग सजेगी, लेकिन ये क्या? इतनी कंजूसी।” वहीं कुछ ने लिखा कि ये लोग सगाई कर चुके हैं अब ये शादी की तैयारी हो रही है।
बता दें कि परिणीति पहले ही दिल्ली आ चुकी हैं और दोनों की सगाई में बस एक दिन बचा है। परिणीति और राघव की सगाई को लेकर कई डिटेल सामने आ चुकी है। सगाई के वेन्यू से लेकर दोनों के आउटफिट्स तक के बारे में मीडिया पर खबरें चल रही हैं।
खबर है कि ये कपल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में सगाई करेगा। जिसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त व रिशतेदार शामिल होंगे। इस लगाई में कुल 150 लोग शामिल होने वाले हैं।
परिणीति और राघव ने सगाई के लिए खास आउटफिट्स तैयार करवाये हैं। परिणीति सगाई पर लहंगा पहनने वाली हैं, जिसे बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं राघव अचकन पहनने वाले हैं। जिन्हें उनके अंकल पवन सचदेवा जो फैशन डिजाइनर हैं, उन्होंने डिजाइन किया है। कपल का आउटफिट कलर-कॉर्डिनेटेड होने वाला है।