बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी हफ्ते ये जोड़ा उदयपुर में शादी करने वाला है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। परिणीति चोपड़ा का मुंबई स्थित घर पूरी तरह सजाया जा चुका है। रोशनी से जगमगाते हुए एक्ट्रेस के घर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पैपराजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्ट्रेस के घर का वीडियो शेयर किया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव 24 सितंबर को उदयपुर में शादी कर रहे हैं। हालांकि दोनों के परिवार की ओर से इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कपल के रिसेप्शन का इंविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। जिसके मुताबिक इनकी शादी का रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज पैलेस में होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी। जिसके बाद कपल बॉलीवुड थीम पार्टी देने वाला है। शादी से एक दिन पहले सभी महमानों का लंच के साथ स्वागत किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में करीब 200 लोग शामिल होने वाले हैं।
परिणीति से बहुत प्यार करते हैं राघव
कुछ दिनों पहले यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में राघव ने कहा था कि परिणीति को अपना लाइफ पार्टनर बनाने पर वह बहुत खुश हैं। पहली मुलाकात पर राघव ने कहा था,”ये बहुत ही जादुई सी मुलाकात थी। जिसके लिए मैं हर रोज भगवान का धन्यवाद करता हूं। वह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है और मैं बहुत खुश हूं कि वह मेरी जीवन साथी है। मैं भगवान को हर रोज परिणीति को मेरे जीवन में लाने के लिए धन्यवाद करता हूं।”
परिणीति और राघव ने 13 मई को एक दूसरे के साथ सगाई की थी। दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी। इस सगाई में परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे। प्रियंका चोपड़ा भी बहन की सगाई में शामिल होने यूएस से आई थीं।
