डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड इन दिनों काफी हो गया है, हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी भी उदयपुर में की। उनकी शादी की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, उनकी शादी की जो डेस्टिनेशन है वो काफी खास है। बता दें कि कुमार विश्वास ने जिस होटल में अपनी बेटी की शादी की है, वहां बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शादी कर चुके हैं।

जी हां! अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई है, जहां कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा ने भी इसी आलीशान पैलेस में शादी की थी। ये एक लगजरी होटल है, जो पिछोला झील और राजसी अरावली पहाड़ों के बीच में बना है। जिसका एक दिन का रूम रेंट बहुत ज्यादा है।

कितना है होटल का एक रात का किराया

ये होटल एक महल की तरह बना है, जिसमें कुल 72 बड़े रूम्स और 8 सुइट्स हैं। इस होटल में अच्छे वियू, खाने के साथ-साथ स्पा की सुविधा भी है। अगर बात इसके किराये की करें तो इसके सबसे साधारण रूम का एक रात का किराया 26,250 रुपये है लेकिन अगर लग्जरी रूम की बात करें तो उसका किराया लाखों में है।

अगर किसी का शाही बजट है वो ही इस होटल में शादी कर सकता है। यहां सुइट्स की एक रात की कीमत, 1 लाख से शुरू होती है और लग्जरी के हिसाब से 3 लाख, 5 लाख और 7 लाख तक भी जाती है।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे। कुमार विश्वास ने उनके साथ कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही अग्रता ने भी पीएम मोदी के साथ की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।