परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में अपने किरदार को लेकर हुए विवाद के बाद से काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में, खबरें आईं कि अभिनेता ने अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ साइन की है, लेकिन परेश ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, “इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।”
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में, परेश रावल से पूछा गया कि क्या अजय देवगन की मशहूर फ्रैंचाइजी की टीम ने उनसे संपर्क किया था, जिस पर अभिनेता ने बताया, “हां, निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया था। लेकिन मुझे लगा कि यह भूमिका मेरे लिए सही नहीं थी। मेरे किरदार के बारे में पढ़कर मजा नहीं आया।” मगर एक्टर ने बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी।
परेश रावल ने कहा, “लेकिन स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। मैं वाकई प्रभावित हुआ। लेकिन एक दमदार स्क्रिप्ट में भी, आपको एक ऐसा रोल चाहिए होता है जिसे लेकर आप उत्साहित हों। वरना मजा नहीं आएगा।”
यह भी पढ़ें: ‘पूरी पैंट लाल हो गई थी’, गोविंदा को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा ने किया खुलासा, बोलीं- उस टाइम…
आपको बता दें कि इस साल जून में, परेश रावल ने पुष्टि की थी कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी करने और अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ फिर से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में, न्यूज18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत में, परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ के शूटिंग शेड्यूल के बारे में बताया। उन्होंने बताया, “इस पर काम चल रहा है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘वो चालाक लोमड़ी है, चोर है’: अभिनव कश्यप ने सलमान के बाद अब आमिर खान पर किया कटाक्ष, बताया चालबाज
इस प्रोजेक्ट से उनके हटने से काफी विवाद हुआ। लेकिन क्या इस विवाद का प्रियदर्शन के साथ उनके निजी और पेशेवर रिश्तों पर कोई असर पड़ा? रावल ने आगे कहा, “बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इससे प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में कोई खटास नहीं आई है। ऐसा रिश्ता ख़राब नहीं होता। बल्कि, हुआ ये है कि इससे हमारे रिश्ते और मजबूत हुए हैं। इन सबके जरिए, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर और बेहतर तरीके से जान पाए हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।”
परेश रावल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। परेश रावल इसमें श्री राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं।
