Param Sundari Movie Review In Hindi: शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा जगत का किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। उन्होंने ढेरों रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में काम किया है, जो आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में कल्ट सिनेमा कहा जाता है। ऐसे में जब आपको उनकी सारी रोमांटिक ड्रामा फिल्मों का मिश्रण देखने के लिए मिल जाए तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बारे में बता रहे हैं, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आ रही है।
‘परम सुंदरी’, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की पहली फिल्म है। फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। फिल्म की रिलीज के साथ ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान की फिल्मों का कॉकटेल देखने के लिए मिला। यह एक दमदार लव स्टोरी, जो आज की दुनिया की हकीकत भी दिखाती है और साथ ही वो पुराने दिनों की मासूम मोहब्बत का एहसास भी कराती है।
फिल्म की कहानी परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है, जो दिल्ली का एक स्मार्ट, सेल्फ-ऑब्सेस्ड और टेक्नोलॉजी में डूबा हुआ बिजनेसमैन है। उसके पापा के पास बहुत पैसा है और इस पैसे से वह कई स्टार्टअप में पैसे इन्वेस्ट करता है। इस बार वह एक ऐसे स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने के लिए रेडी होता है, जो दावा करता है कि वो सही पार्टनर ढूंढने के लिए बेस्ट एल्गोरिदम इस्तेमाल करता है। उसे लगता है कि अब प्यार भी गणित और डेटा से तय किया जा सकता है। वहीं, उसके पिता (संजय कपूर) को उस पर भरोसा नहीं होता है और चैलेंज कर देते हैं कि वो खुद अपने ऐप पर पार्टनर को खोजकर दिखाएं। यहां से शुरू होती है असली परीक्षा। कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती तो मजा भी आने लगता है। बाकी की कहानी को देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा। इसमे कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं जो आपको हंसाते हैं और इमोशनल भी करते हैं।
कैसी है सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की एक्टिंग?
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की एक्टिंग की बात की जाए तो दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। सिद्धार्थ इस रोल में एकदम ही फिट बैठते हैं। उनका स्टाइल, कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल सीन में जो सच्चाई है, वो सब मिलकर परम को एक रियल किरदार बन जाता है, लेकिन जान्हवी कपूर इस फिल्म की जान हैं। सुंदरी के किरदार में उन्होंने ऐसा संतुलन दिखाया है। ना ज्यादा नाटकीय, न ज़्यादा सीधा। उनका अभिनय एकदम नेचुरल है। वो इस किरदार को निभा नहीं रहीं, वो इसे जी रही हैं। उनका एक्सेंट, बॉडी लैंग्वेज और आंखों की मासूमियत सब एक साथ मिलकर एक यादगार परफॉर्मेंस बनाते हैं।
सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री की बात की जाए तो ये बहुत ही ऑर्गेनिक है। शुरुआत में तकरार, फिर धीरे-धीरे समझदारी और फिर गहराता हुआ रिश्ता इस बदलाव को फिल्म बहुत खूबसूरती से दिखाती है। संजय कपूर ने पिता के किरदार में कमाल का काम किया है। उनके डायलॉग्स हल्के-फुल्के हैं लेकिन असरदार। मनजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पणिक्कर और सिद्धार्थ शंकर ने सुंदरी के फैमिली के रोल में शानदार काम किया है।
निर्देशन
वहीं, ‘परम सुंदरी’ के निर्देशन पर नजर डाली जाए तो इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। वह कहानी को जबरदस्ती मोड़ने या ड्रामा बढ़ाने की कोशिश नहीं करते। फिल्म की स्क्रिप्ट सादगी में ही असर छोड़ती है। छोटी-छोटी बातों में प्यार की गहराई दिखती है। हालांकि, फिल्म में कुछ कड़ियां ऐसी हैं, जिसकी जरूरत नहीं लगती है। कहानी में नॉर्थ-साउथ कल्चर क्लैश भी है, जिसे आप पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में देख चुके हैं।
म्यूजिक और गाने
फिल्म ‘परम सुंदरी’ का म्यूजिक इस फिल्म की धड़कन है। हर सॉन्ग कहानी की कड़ी को जोड़ता है। इसमें ‘परदेसिया’, ‘भीगी साड़ी’, ‘डेंजर’, ‘चांद कागज़ का’ और ‘सुन मेरे यार वे’ दिल को छू लेने वाले हैं। वहीं, टाइटल ट्रैक ‘सुंदरी के प्यार में’ पहले से ही लोगों की ज़ुबान पर है। इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी कमाल का है।
कुल मिलाकर दिनेश विजान द्वारा निर्मित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘परम सुंदरी’ एक प्यारी, मज़ेदार और दिल से जुड़ी हुई लव स्टोरी है। इसे आप अगर देखने का प्लान कर रहे हैं तो बिल्कुल देख सकते हैं क्योंकि एक रोमांटिक कहानी के साथ ही नई जोड़ी भी स्क्रीन पर देखने के लिए मिल रही है। ये एक अच्छा पेयर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने महाराष्ट्रियन खाने को बताया था ‘गरीबों का खाना’, अब पत्नी पल्लवी जोशी ने ऐसे किया बचाव