अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया। मगर एक्टर के निधन से कुछ घंटे पहले उनके बेटे निकितिन धीर ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में भगवान शिव की एक तस्वीर और जीवन पर एक गहन उद्धरण था।
निकितिन धीर ने क्या पोस्ट किया?
निकितिन धीर ने अपने पिता पंकज धीर के निधन से कुछ घंटे पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “जो भी आए, उसे आने दो। जो भी रहे, उसे रहने दो। जो भी जाए, उसे जाने दो। एक शिव भक्त होने के नाते, ‘शिवार्पणम’ कहो और आगे बढ़ो! वो सब संभाल लेंगे!”- ऐसा करना बहुत मुश्किल है। लोग इस पोस्ट को पंकज धीर के निधन से जोड़कर देख रहे हैं।

दरअसल, निकितिन धीर अक्सर अपने पिता पंकज धीर के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे। 2020 के उनके एक फादर्स डे पोस्ट में एक प्यारा सा पिता-पुत्र वाला पल था, जहां मार्टिन स्टार अपने पिता को प्यार से चूमते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “#happyfathersday पापा… मैं जैसा बनना चाहता हूं वैसा बनने और मुझे वैसा बनने में मदद करने के लिए शुक्रिया… मैं आपसे प्यार करता हूं!”
यह भी पढ़ें: पवन सिंह से तलाक लेंगी ज्योति सिंह, वकील का दावा- एलिमनी में मांगी है 30 करोड़ की मोटी रकम
सिंटा ने पंकज धीर के निधन पर शोक व्यक्त किया
CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) की तरफ से बयान जारी करते हुए पंकज धीर के निधन की खबर की पुष्टि की। बयान में कहा गया है, “गहरे दुख के साथ, हम आपको हमारे ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव, श्री पंकज धीर जी के 15 अक्टूबर 2025 को निधन की सूचना देते हैं। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई के बगल में किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें: ‘महाभारत’ में कर्ण नहीं अर्जुन का रोल निभाने वाले थे पंकज धीर, बीआर चोपड़ा ने खफा होकर बदला था किरदार
पंकज धीर लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने फिल्मों और टेलीविजन दोनों में काम किया है। वो ‘सनम बेवफा’, ‘बादशाह’, ‘चंद्रकांता’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनय के अलावा, धीर ने फिल्म ‘माई फादर गॉडफादर’ के साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाया।