फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ में दामाद जी का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ अली को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया और उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस चिंता में आ गए। हालांकि, अब एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है और उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं हुआ था।
आसिफ को नहीं हुआ हार्ट अटैक
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आसिफ अली ने बताया कि मैं सबसे पहले यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह हार्ट अटैक नहीं था। यह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज थी, जिसके लक्षण हार्ट अटैक जैसे थे, लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं।
आसिफ के सीने में हुआ था दर्द
बता दें कि आसिफ खान 13 जुलाई को पूरे दिन गाड़ी चलाकर राजस्थान स्थित अपने होमटाउन से मुंबई पहुंचे थे। उसी दिन शाम को उनके सीने में दर्द हुआ और वह बाथरूम में बेहोश हो गए थे। फिर देर शाम उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आसिफ ने इस बात का खुलासा किया कि डॉक्टर ने उन्हें अपनी डाइट में बदलाव करने के लिए कहा है।
आसिफ खान ने इस बारे में कहा, “डॉक्टरों ने डाइट बदलने को बोला है और खाने-पीने की चीजों पर लगाम लगाने की भी सलाह दी है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं दाल-बाटी खाना बंद कर दूं, नॉन-वेज कम खाऊं और वर्कआउट ज्यादा करूं।” वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके हेल्थ की वजह से इसका असर उनके काम पर भी पड़ेगा।
इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे काम पर असर पड़ना चाहिए। हर किसी की लाइफ में कुछ न कुछ होता रहता है, लोग आगे बढ़ जाते हैं। मैं अपने फोन से दूर था और मुझे अच्छा लगा कि मुझे इतने सारे मैसेज मिले हैं। सबका जवाब देने में मुझे एक महीना लग जाएगा। मुझे इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी, यह बहुत इमोशनल था।”
इससे पहले जब वह अस्पताल में थे, तो उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जिंदगी बहुत छोटी है, कुछ भी पल भर में बदल सकता है। हर दिन के लिए शुक्रगुजार रहो और अपनों को हमेशा संजोकर रखो, जिंदगी एक तोहफा है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।