स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की एंगेजमेंट अनाउंसमेंट के बाद उनकी शादी का सभी को इंतजार था। सोशल मीडिया पर दोनों की इस वीडियो ने खूब धमाल मचाया। 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन शादी टाल दी गई। इसके बाद आफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इस बीच दोनों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक बड़ा बदलाव दिखाई दिया है। सवाल खड़ा होता है कि क्या इससे दोनों ने शादी के टल जाने से जुड़ा कोई संकेत दिया है या नहीं?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और वह अपने पिता के बेहद करीब है। इस वजह से उन्होंने अपनी शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला लिया। शादी टलने की अनाउंसमेंट के कुछ घंटे बाद पलाश को भी तनाव से जुड़ी शिकायत के चलते सांगली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से वह अब डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर दिखाई दिया बुरी नजर से बचने वाला निशान

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक नीले रंग का निशान दिखाई दिया। बता दें कि इसका इस्तेमाल नजर से बचने के लिए किया जाता है। यह निशान धर्म अधात्यम के मुताबिक, बुरी नजर से बचाने के लिए होता है, जिसके लॉकेट और ब्रासलेट भी आते हैं। इसे देखने के बाद यूजर्स को लग रहा है कि दोनों ने इसका इस्तेमाल नजर से बचने के लिए किया होगा, क्योंकि उनकी शादी तय समय पर हो नहीं पाई और दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें भी खूब चल रही है।

Palash Mucchal

यह भी पढ़ें: ‘लड़का होकर कौन रोता है…’ The Family Man 3 के एक्टर जयदीप अहलावत ने समाज में पुरुषों की मानसिकता पर उठाए सवाल

शादी को टालने के कुछ घंटों के अंदर ही दोनों के अलगाव की खबरों ने जोर पकड़ा। स्मृति ने इंस्टाग्राम से अपनी हल्दी, मेहंदी और प्री-वेडिंग की तस्वीरें हटा दी। हालांकि, बाद में जांच करने के बाद पता चला कि दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करते हैं। अफवाहों के बीच पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल का बयान चर्चा में आ गया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि सब कुछ तय योजना के तहत ही होगा। उनका यह भी कहना है कि पलाश का स्मृति के पिता संग करीबी रिश्ता है। इस वजह से उनकी हालत को ध्यान में रखते हुए ही शादी टालने का फैसला लिया गया।