सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में वाकई गदर मचा रही है। फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है।
गदर फिल्म को उसके जबरदस्त डायलॉग “हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा” जैसे के लिए याद किया जाता है। यह डायलॉग लोगों के दिलों पर आज भी राज करता है। वहीं अब इसके सीक्वल में तारा सिंह बने सनी देओल पाकिस्तानी सेना कमांडर से कहते हैं, “अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले… तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे और भीख भी नहीं मिलेगी।’
इस डायलॉग पर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां और तालियां बज रही हैं। लोगों को ये डायलॉग खूब पसंद आ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के लोगों को यह डायलॉग रास नहीं आ रहा है। वह सोशल मीडिया पर फिल्म और सनी देओल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
पाकिस्तान में हो रहा है गदर 2 का विरोध
सोशल मीडिया पर गदर 2 रिलीज होने के बाद एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक जर्नलिस्ट पाकिस्तान के लोगों से गदर 2 फिल्म पर उनका रिएक्शन पूछते दिख रहे हैं। वीडियो में एक शख्स गुस्से में कहता हुआ नजर आ रहा है कि “एक पाकिस्तानी हजारों इंडियन सोल्जर्स के बराबर हैं”, और साथ ही सनी देओल को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती भी दी।
एक अन्य शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि “भारत के पास केवल शोबाजी है केवल डायलॉग से कुछ नहीं होता, असली मजा तो तब है जब वो बॉर्डर पर पाक सेना को चुनौती दे मून अली ने दावा किया कि भारत अगर पाकिस्तान को चैलेंज करता है तो मुंह की खाएगा, पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देगा।” इस वीडियो से इतना तो साफ है कि पाकिस्तान में गदर 2 को पसंद नहीं किया जा रहा है।
गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन 40.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन 43.8 करोड़ की बंपर कमाई की। वीकेंड पर गदर 2 ने की कमाई में उछाल आया और 51.7 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन फिल्म ने करीब 39 करोड़ की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। अब गदर 2 की कुल कमाई 173 करोड़ रुपये हो चुकी है।