Pakistani YouTuber Murder in Karachi: 9 जून, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मुकाबला खेला गया। ये मैच न्यूयॉर्क में हुआ था। भारत ने ये मैच 6 रनों से जीत लिया था। पाकिस्तानी फैंस इस मैच से काफी निराश हुए थे। मैच के बाद यूट्यूबर साद अहमद व्लागिंग के लिए लोगों से राय ले रहे थे। साद कराची के मोबाइल मार्केट गया और वहां कई दुकानदारों से भी बाइट ली, तभी वहां सिक्योरिटी गार्ड पर साद की नजर पड़ी और वो उससे भारत-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के हारने को लेकर बात करने पहुंचा। गार्ड को इसमें दिलचस्पी नहीं थी और साद के माइक्रोफोन सामने रखने पर वो इतना भड़का कि उसने सीधा गोली चला दी। आनन-फानन में साद को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बता दिया।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि वो अपने घर में एकलौता कमाने वाला शख्स था। उसकी शादी हो चुकी थी और दो बच्चे भी थे। ऐसे में साद की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

कराची मोबाइल मार्केट में भी हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने वाले सिक्योरिटी गार्ड की उम्र 35 साल है, उसका नाम अहमद गुल है। वहीं साद महज 24 साल का था।

पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने साद को रोका और फिर उस पर गोली चला दी थी। ये घटना कराची के तैमूरिया थाने इलाके में हुई। पुलिस ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने कबूल कर लिया है कि उसने गोली चलाई है, उसने कहा कि साद वीडियो बनाते वक्त उसकी ओर इशारे कर रहा था।