जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने और 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हमले की इस घटना से हर कोई स्तब्ध है और जिन लोगों की जान गई उनके लिए अफसोस व्यक्त कर रहा है। साथ ही इस आतंकी हमले पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे घातक हमलों में से एक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इस घटना को “भयानक” बताया और निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करते हुए लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर भयभीत हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना बहुत बड़ी बुराई है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना।”

सोनू सूद ने भी जताया गुस्सा

सोनू सूद ने भी इस हमले की निंदा की और मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, “कश्मीर के #पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरतापूर्ण कृत्य अस्वीकार्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम!”

हिना खान ने भी इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने टूटे हुए दिल के साथ लिखा है ‘पहलगाम क्यों क्यों क्यों?”

मंगलवार, 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे वर्दी पहने आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पर्यटक पहलगाम के बैसरन मैदान में घोड़े पर बैठकर मौज-मस्ती कर रहे थे। घटना की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के रवाना हुए। इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और आतंकियों की खोज के लिए तलाशी अभियान जारी है।