22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटी आतंकी घटना ने देश को दहला दिया, जिसके बाद लोगों में गुस्सा और गम है। नेता से लेकर अभिनेता तक जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने घटना की निंदा की और 26 लोगों के जान गंवाने पर दुख भी जाहिर किया है। इसी कड़ी में अब एक और नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस घटना की निंदा की और गुस्सा भी जाहिर किया है। एक्टर ने कहा कि जाहिर तौर पर इसे लेकर गुस्सा भरा हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस पर काम कर रही है और इसे अंजाम देने वालों सख्त सजा भी दी जाएगी।

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहलगाम आतंकी घटना को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से बात की और इसे उन्होंने शर्मनाक बताया। साथ ही कहा कि जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ। इसी दौरान नवाजुद्दीन से पूछा गया कि इस घटना से कश्मीर के टूरिज्म को कितना नुकसान होगा? तो इस पर उन्होंने कहा कि आर्थिक नुकसान से ज्यादा कश्मीरियों में इस घटना को लेकर गुस्सा देखा है कि आखिर उनकी जमीन पर ऐसी घटना कैसे हो गई? अभिनेता कहते हैं कि कश्मीर घूमने आने वाला हर शख्स वहां से अच्छी यादें लेकर जाता है क्योंकि वहां के लोग बहुत अच्छे से पेश आते हैं।

कश्मीर टूरिज्म पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

इतना ही नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कश्मीर टूरिज्म पर बात करते हुए कहा कि इस घटना के बाद से कश्मीरियों में गुस्सा भरा हुआ है क्योंकि वो पर्यटकों के साथ अपने भाई-बहन के जैसा बर्ताव करते थे। एक्टर का मानना है कि जिस तरह से कश्मीरी स्वागत करते हैं लोगों का, वो चीज पैसे से भी ज्यादा ऊपर होती है। नवाजुद्दीन ने कहा कि वो उस प्यार को बयां नहीं कर सकते हैं। उनका मानना है कि जब लोग वहां से लौटते हैं तो कश्मीरियों का तारीफ करते हैं लेकिन, इस घटना के बाद से उनके मन में गुस्सा है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जताया फक्र

अंत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फक्र जताते हुए कहा कि इस घटना की वजह से पूरा देश हो गया है और इसे फर्क की बात बताते हुए कहा कि कितने गर्व की बात है कि आज देश में चाहे हिंदू हो, चाहे मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो सब साथ हैं। पूरा देश इस दुखद सिचुएशन में साथ आ जाता है।

‘दम है तो आतंकियों के सिर लाओ’, सरकार पर फिर बरसीं नेहा सिंह राठौर, इमरान खान संग पीएम मोदी की फोटो शेयर कर कसा तंज