जम्मू-कश्मीर से मंगलवार को दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई। पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों को निशाना बनाया और इस घटना में अभी तक 28 लोगों ने जाने गंवा दी। घाटी में घूमने गए लोगों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसमें करीब 12 लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले से हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर आम लोगों के लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रिएक्शन दे रहे हैं। इस कड़ी में कंगना रनौत समेत अन्य सेलेब्स के नाम शामिल हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन ने इस हमले के बीच कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया कि वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। चलिए बताते हैं किसने क्या रिएक्शन दिया है।

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर की है। इसमें पहली पोस्ट में एक्ट्रेस ने हमले की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ लिखा, ‘आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी।’ वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने पीड़ितों के साथ एक रोते-बिलखते बच्चे का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही बॉलीवुड की क्वीन ने लिखा, ‘इन लोगों ने आम नागरिक पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम और निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए, जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं।’

Kangana Ranaut Post
Amitabh bachchan Post

कश्मीर हमले की पोस्ट पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट की वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए। इसकी वजह ये थी कि पहलगाम में हमले के बाद बिग बी ने एक्स पर पोस्ट तो शेयर की लेकिन, इसमें उन्होंने कुछ लिखा नहीं था, जिसे लोगों ने उनकी चुप्पी के तौर पर ले लिया और इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर खरी-खोटी सुना दी। बौखलाए यूजर्स में से एक ने लिखा, ‘कश्मीर में जो कुछ हुआ उस पर कोई पोस्ट नहीं?’ वहीं, एक अन्य यूजर न उन्हें सलाह दी कि कभी-कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद चुप्पी सही नहीं है। हालांकि, इन कमेंट्स पर एक्टर का कोई रिएक्शन नहीं है। वो आतंकी हमले की घटना पर भी चुप हैं।

Sunny deol Post
anil kapoor post

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सनी देओल

वहीं, इस लिस्ट में सनी देओल का भी नाम शामिल है। उन्होंने लिखा, ‘इस दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए। क्योंकि इसका शिकार सिर्फ मासूम लोग ही होते हैं। इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं।’

Sonam kapoor
Janhvi kapoor post

कश्मीर आतंकी हमले पर फिल्म मेकर करण जौहर ने लिखा, ‘ये दिल झकझोर देने वाली घटना है। इस हमले में जान गंवाने वाले पीड़ितों और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं।’ इसके साथ ही अनिल कपूर ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए ट्रेजिक अटैक के बाद दिल टूट गया है। शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना।’ सोनम कपूर ने लिखा, ‘घटना से शॉक्ड हूं। पहलगाम की घटना ने अंदर तक झकझोर दिया है। पीड़ितों और उनके परिवार के साथ में संवेदनाएं।’

Vishal Dadlani post

कश्मीर हमले पर जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी, ‘इस घटना के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। पहलगाम अटैक अचंभित और दिल को तोड़ देने वाली घटना है। कायर, आत्माहीन राक्षस, कर्तव्य की गलत आड़ में अन्याय के कामों को अंजाम देने के मिशन पर हैं। मैं न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं, लेकिन मुझे डर है कि इस बार आतंक और बुराई के ऐसे बार-बार किए गए कृत्यों से पैदा इस उबलते गुस्से को शांत करने के लिए कुछ भी पर्याप्त नहीं होगा। हम उन आत्माओं और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्हें हमने खो दिया है। इस गम में हम आपके साथ हैं। इसे सहने के लिए भगवान शक्ति दे।’ जान्हवी के अलावा इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और विशाल ददलानी जैसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने इस आतंकी घटना की निंदा की है।

पहलगाम छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़, हमले के बाद दिया अपडेट