साल 2022 खत्म होने को है और क्रिस्मस (Christmas Day) और न्यू ईयर (New Year 2023) इस बार खास होने वाला है। एक तो इस बार क्रिस्मस और न्यू वीकेंड पर पड़ रहा है और साथ ही ओटीटी (OTT) पर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। इस क्रिस्मस पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। घर बैठे ही टीवी या लैपटॉप पर भरपूर आनंद लिया जा सकता है। हम आपको बताने वाले हैं कि ओटीटी पर कौनसी फिल्में (Movies on OTT) व वेब सीरीज (Web Series) स्ट्रीम होने वाली है।
राम सेतु (Ram Setu)
इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु'(Ram Setu) 23 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अब तक ये फिल्म रेंटल प्लान पर ओटीटी पर मौजूद थी, लेकिन अब क्रिस्मस के मौके पर फिल्म को मुफ्त में देखा जा सकता है। प्राइम वीडियो (Prime Video) पर फिल्म स्ट्रीम हो रही है, जिसका अब आप लुत्फ उठा सकते हैं।
थैंक गॉड (Thank God)
फिल्म ‘थैंक गॉड'(Thank God) पहले प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान के तहत देखी जा सकती थी। लेकिन इसे भी क्रिस्मस के मौके पर मुफ्त कर दिया गया है। अगर आपके पास प्राइम वीडियो (Prime Video) का सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे आराम से देख सकते हैं।
फोन भूत (Phone Bhoot)
कटरीना कैफ संग ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘फोन भूत’का दर्शक ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो चुका है। फिल्म प्राइम वीडियो (Prime Video) उपलब्ध है। हालांकि इसे देखने के लिए आपको 199 रुपये रेंट देना होगा।
पिचर्स (Pitchers)
कई सालों बाद फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। साल 2015 में आया टीवीएफ का पिचर्स (TVF Pitchers) का दूसरा सीजन आ गया है। ये 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम हो रहा है।
ग्लास अनियन- अ नाइव्स आउट मिस्ट्री (Glass Onion: A Knives Out Mystery)
अंग्रेजी फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए क्रिस्मस पर हॉलीवुड फिल्म ‘ग्लास अनियन- अ नाइव्स आउट मिस्ट्री’रिलीज हो रही है। ये साल 2019 में आई फिल्म ‘नाइव्स आउट’ का सीक्वल है। जो 23 दिसंबर को रिलीज हो रहा है।