आरती सक्सेना
एक समय वह भी था, जब छोटे पर्दे पर नामी फिल्मी सितारे काम नहीं करते थे। लेकिन आज ओटीटी में वे काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इसकी वजह है कि ओटीटी पर न सिर्फ अच्छे विषय और अच्छी कहानियां आ रही हैं, बल्कि अच्छा पैसा भी मिल रहा है। कोविड-19 के कारण कुछ ही सालों में ओटीटी मंच मजबूत माध्यम बन गया है। फिल्मों की लगातार विफलता और निर्माताओं को भारी नुकसान उनको ओटीटी की तरफ मोड़ रहा है। कई कलाकार जो विफलता के कारण फिल्मों से गायब हो गए थे, उन्हें ओटीटी ने खास पहचान दी है। इनमें बाबी देओल, सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, मनोज बाजपेयी, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर हैं। कलाकारों के रुझान के कारण ओटीटी पर वेब सीरीज की बाढ़-सी आ गई है । एक निगाह…
अजय देवगन ने ओटीटी पर रूद्र एज आफ डार्कनेस से पदार्पण किया है। अपारशक्ति खुराना विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज से आगाज कर रहे हैं। आदित्य राय कपूर द नाइट मैनेजर सीरीज से शुरुआत कर रहे हैं। रणवीर सिंह ऐसा वैसा प्यार वेब सीरीज में प्यार के कई रंग बिखरेंगे। रितिक रोशन द नाइट मैनेजर वेब सीरीज से डिजनी प्लस हाटस्टार पर नजर आएंगे। शाहिद कपूर भी वेब सीरीज फ़र्जी करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन स्त्री और द फैमिली मैन के निर्देशक राज मोरू और कृष्ण डीके कर रहे है। काजोल की वेब सीरीज त्रिभंगा टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार दी एंड मैं एक्शन करते नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज दहाड़ मैं पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में होंगी। वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल, जो एक ड्रेस डिजाइनर है, वे भी पदार्पण करने जा रही हैं। नताशा डिस्कवरी प्लस के शो यस टू द ड्रेस इंडिया मैं नजर आएंगी।
जूही चावला भी ओटीटी पर आगाज करने को लेकर उत्साहित हैं। जूही अमेजान प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में उनके साथ सोहा अली खान भी आगाज कर रही हैं। इसके अलावा इस वेब सीरीज में शाहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा और करिश्मा तन्ना भी नजर आएंगी। जया बच्चन भी शुरुआत करने जा रही हैं। जया बच्चन सदाबहार वेब सीरीज से पहली ओटीटी सीरीज करेंगी। अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ थार फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी। शिल्पा शेट्टी जल्द ही ओटीटी पर मारधाड़ व रोमांच से भरपूर फिल्म में नजर आएंगी। शिल्पा रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स मैं पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगी। शिल्पा शेट्टी के साथ इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पदार्पण कर रहे हैं।
शाहरुख खान ओटीटी पर अपना खुद का चैनल ला रहे हैं। इसका नाम एसआरके प्लस है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने अपने सोशल अकाउंट पर दी थी। आलिया भट्ट भी निर्मात्री शेफाली शाह की फिल्म डार्लिंग में ओटीटी पर पदार्पण करेंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिल्म उद्योग में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनको ओटीटी मंच पर अभिनय करने में खास दिलचस्पी नहीं है। इनमें सलमान खान, जान अब्राहम, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, आमिर खान प्रमुख हैं।
जान अब्राहम के अनुसार बतौर निर्माता ओटीटी के लिए वेब सीरीज या फिल्में बनाना मैं फिर भी पसंद करूंगा, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मैं सिर्फ बड़े पर्दे पर ही काम करना चाहूंगा। सलमान खान भी ओटीटी पर खास दिलचस्पी नहीं रखते। इसी तरह अमिताभ बच्चन की सिनेमाघरों में रिलीज फिल्में झुंड और चेहरे भले ही बाद में ओटीटी में रिलीज हो गई हैं, लेकिन बतौर अभिनेता उनकी इस माध्यम पर काम करने की इच्छा नहीं है। आमिर खान भी फिलहाल ओटीटी प्लेटफार्म से दूरी बनाए हुए हैं, हालांकि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा थिएटर में रिलीज होने के दो महीने बाद ओटीटी पर आएगी। ओटीटी पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी पर काम नहीं करने का एलान कर दिया है । अभिनेता राजकुमार राव के अनुसार ओटीटी की वजह से उनके साथी कलाकारों को बहुत फायदा मिला है।
जैसे प्रतीक गांधी और जयदीप अहलावत को ओटीटी से ढेर सारी प्रसिद्धि मिली है। राजकुमार राव की तरह तापसी पन्नू भी ओटीटी को मजबूत माध्यम मानती हैं। तापसी पन्नू बतौर निर्माता ओटीपी के लिए नई परियोजना पर काम कर रही हैं । इसके अलावा उनकी फिल्म रश्मि राकेट भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। तापसी और राजकुमार राव की तरह कई सितारे हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्म को फिल्म उद्योग और कलाकारों के लिए अच्छी शुरुआत मानते हैं।