इन दिनों बॉलीवुड पार्टीज की शान ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार एक ही सवाल किया जा रहा है, ‘वह करते क्या हैं’? ओरी, बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण सबके साथ नजर आ चुके हैं। लेकिन इनमें से कोई भी ये नहीं जानता कि ओरी का प्रोफेशन क्या है।
‘कॉफी विद करण 8’ में सारा अली खान और अनन्या पांडे से करण जौहर ने इसे लेकर सवाल किया था, लेकिन उन्हें भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके साथ ही पलक तिवारी को भी ओरी के साथ देखा गया है। सिद्धार्थ कनन ने अपने शो में उनसे भी यही सवाल किया था, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। अब ओरी ने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें ओरी बता रहे हैं कि वह क्या करते हैं। वीडियो में ओरी कह रहे हैं, “मैं जी रहा हूं, मैं जीने वाला हूं, मैं यहां जीने के लिए हूं, मैं जी रहा हूं, हां मैं जीने वाला हूं।” इस वीडियो को शेयर करते हुए अब ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “मैं नहीं चाहता कोई मुझे दोबारा पूछे ‘भाई तू करता क्या है’।” इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से हलचल हो गई है। एक यूजर ने लिखा है, “अमीरों के बच्चे लिवर,हम एपेंडिक्स हैं।”

आपको बता दें कि जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है वो एक इंटरव्यू का है। इसमें ओरी ने अपने काम को लेकर तो नहीं बताया था, लेकिन उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी कई बातें साझा की थी। उन्होंने कहा था, “ज्यादातर लोग सोचते हैं कि मेरा जन्म मुंबई में हुआ और मैंने अपना पूरा जीवन मुंबई में बिताया। मैं वास्तव में भारत की साउथ फुटहिल्स कोडाइकनाल में पला-बढ़ा हूं। ये जगह सचमुच बहुत प्यारी है और वहां बहुत कुछ नहीं है…”
ओरी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने कहा था कि लाइफ के स्कूल से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने मुंबई, तमिलनाडु, न्यूयॉर्क, लंदन और कनाडा से पढ़ाई की है। गौरतलब है कि ओरी को अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ देखा जाता है। हाल ही में वह मुकेश अंबानी की पार्टी में भी नजर आए थे। लेकिन न तो वह कोई एक्टर हैं और न ही सिंगर। लेकिन उनके बॉलीवुड से लेकर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के साथ भी अच्छे संबंध हैं। इसलिए हर किसी के मन में ये सवाल आता है कि वह हैं कौन?