‘यूपी में का बा’ वाले गाने से सुर्खियों में आईं भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। अब हाल ही में उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर टिप्पणी की है।
दरअसल मोहन भागवत 10 जून को नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन में शामिल हुए। यहां भागवत ने चुनाव, राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर बात की। भागवत ने सभी धर्मों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान है। RSS चीफ ने मणिपुर के मसले पर काफी कुछ कहा और शांति बहाली नहीं होने पर चिंता व्यक्त की।
मोहन भागवत की ओर से जो बयान सामने आए उसके बाद विपक्षी दलों को मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया। वहीं नेहा सिंह राठौर ने भागवत के बयान पर अपनी राय रखी।
नेहा सिंह राठौर ने क्या लिखा
नेहा सिंह राठौर ने मोहन भागवत का एक वीडियो शेयर किया है। आरएसएस चीफ कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मणिपुर एक वर्ष से शांति की राह देख रहा है। उससे पहले 10 साल शांत रहा। लेकिन अचानक से वहां गन कल्चर बढ़ गया। जरूरी है कि इस समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाए।’
अब इस पर नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘यही बात जब मैं कहती हूँ तो मुझे गालियाँ और धमकियां देने लगते हैं। क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है? उसे क्यों जलने के लिए छोड़ दिया गया है? कहाँ हो IT Cell वालों! अब जवाब दो न!क्या सारी मेहनत सिर्फ़ अयोध्यावासियों को गाली देने में ही करोगे?’
नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज
मालूम हो कि नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जिसमें एक व्यक्ति को अर्धनग्न में फर्श पर बैठे दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया था। कार्टून में खाकी रंग का निक्कर भी जमीन पर पड़ा हुआ दिखाया गया था। नेहा सिंह के इस कार्टून के पोस्ट करते ही विवाद शुरू हो गया। नेहा के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। वहीं यह मामला अब कोर्ट में जा पहुंचा है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नेहा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने से इनकार कर दिया है।
