‘थलैवी’ कंगना

अपने 33वें जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से बड़ा क्या उपहार था कंगना के लिए। सो उनकी खूब बल्ले बल्ले की गई। और अभी भी खूब धूम है। उनकी कला से लेकर कपड़ों तक पर चर्चा की गई। मगर दूसरी ओर सचाई यह भी है कि कंगना को फिल्मों में काम देने में बॉलीवुड के जमे जकड़े निर्माता-निर्देशक कंजूसी कर रहे हैं। बॉलीवुड और कंगना का तालमेल इन दिनों बिगड़ा हुआ है।

इसलिए कंगना के खाते में फिल्मों का ढेर नहीं है और बॉलीवुड में उनकी उपेक्षा का दौर जारी है। यही कारण है कि उनकी ताजा घोषित फिल्म ‘तेजस’ को बॉलीवुड के किसी नामी निर्देशक के बजाय नए निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित कर रहे है। और एक अन्य फिल्म ‘धाकड़’ को रजनीश राजी घई। ‘तेजस’ में कंगना फाइटर विमान की पायलट हैं और ‘धाकड़’ में जासूस।

कंगना के प्रशंसकों को उनकी फिल्म ‘थलैवी’ का इंतजार है जिसमें कंगना ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता का किरदार निभाया है। जयललिता ने अभिनय से राजनीति तक का सफर तय किया था। कुछ यही कंगना के बारे में कहा जा रहा है कि वे भी अभिनय से राजनीति तक का सफर तय करेंगी। मगर कंगना ने अपने जन्मदिन पर मीडिया में यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी दिलचस्पी सियासत में नहीं है। कंगना के जन्मदिन पर ‘थलैवी’ का ट्रेलर जारी किया गया। 23 अप्रैल को ‘थलैवी’ हिंदी तमिल तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना के काम की तारीफें हो रही हैं।

बच्चन आमने-सामने

बड़े बच्चन की बात ही मत पूछिए। 78 की उम्र में भी जवान कलाकारों के छक्के छुड़ा रहे हैं और एक साथ ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रम्हास्र’ जैसी तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये तीनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं। अब उनकी टक्कर अपने ही बेटे अभिषेक से होने जा रही है, जिनका कैरियर आजकल अच्छे दौर से नहीं गुजर रहा है। छोटे बच्चन की वेब सीरीज ‘बिग बुल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर आठ अप्रैल को रिलीज हो रही है, तो नौ अप्रैल को अमिताभ बच्चन की ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में आ रही है।

अभिषेक की ‘बिग बुल’ शेयर दलाल हर्षद मेहता पर बनी है जबकि बच्चन की ‘चेहरे’ रहस्य-रोमांच पर आधारित है। ‘चेहरे’ दो कारणों से इन दिनों चर्चा में है। एक तो इसलिए कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में 14 मिनट एक शॉट एक ही टेक में ओके किया है। दूसरा कारण है रिया चक्रवर्ती। बीते दिनों ‘चेहरे’ का पोस्टर सामने आया तो उसमेें फिल्म की हीरोइन रिया चक्रवर्ती गायब थीं। ‘बिग बुल’ और ‘चेहरे’ दोनों के निर्माता आनंद पंडित हैं। कहा गया कि रिया के कारण फिल्म का विरोध शुरू न हो जाए, इसलिए उन्हें ‘चेहरे’ के पोस्टर से दूर रखा गया। हालांकि आनंद पंडित का कहना है कि वे इस सवाल का जवाब सही समय पर देंगे।

लेखक-निर्माता रहमान

एआर रहमान को अब तक लोगों ने एक संगीतकार के तौर पर ही देखा है। हिंदी फिल्मों में ‘रोजा’ से दस्तक देने वाले रहमान को अगले महीने लोग लेखक-निर्माता के रूप में भी देखेंगे। दरअसल रहमान ने ‘99 सांग्स’ नामक फिल्म का लेखन और निर्माण किया है। यह म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसमें मनीषा कोइराला को भी देखा जा सकेगा। 2019 में इसका वर्ल्ड प्रीमियर बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में हो चुका है। विश्वेश कृष्णमूर्ति निर्देशित इस फिल्म का भारत में प्रदर्शन 16 अप्रैल को होने जा रहा है। फिल्म तमिल और तेलुगु में डब भी की गई है।