किसान आंदोलन को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। आज किसानों ने ट्रैक्टर मार्च भी निकाला। टीवी चैनलों पर भी किसान आंदोलन को लेकर खूब डिबेट हो रही हैं। न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो ‘आर-पार’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और सपा नेता में जबरदस्त बहस हो गई।

डिबेट में संबित पात्रा बोले,’यहां प्रधानमंत्री को जूता मारने की बात होगी, यहां सरकार को जूते मारने की बात होगी, वाह। मोदी तू मर जा, हाय-हाय मोदी मर जा मोदी।’ इस पर सपा नेता राजकुमार भाटी बोले,’संबित जी आपकी आदत है आप बातों को घूमाते हैं गलत बयानबाजी करते हैं। मैंने प्रधानमंत्री को जूते मारने की बात नहीं कही है, मैंने चोरों को जूते मारने की बात कही है। ये कादर खान वाले डायलॉग मारना बंद कीजिए।’

इस पर संबित पात्रा बोले,’अमिश भाई, ये गलत है।’ तो अमिश देवगन बोले,’संबित पात्रा क्या कह रहे थे आप ?’ तो संबित पात्रा बोले,’जब समाजवादी पार्टी के नेता से आप डिबेट कर रहे थे तो सिंगल फ्रेम पर उनसे बात कर रहे थे,जब हमारी बारी आती है तो आप हमको अनइंटरप्टेड बात करने का मौका क्यों नहीं देते हैं।’

इसके बाद अमिश देवगन कहने लगे,’डॉक्टर पात्रा आप अपनी बात रखिए।’ तो संबित पात्रा अमिश देवगन से कहने लगे,’अब आप शांति से सुनिए। पहली बात यहां कहा जा रहा है कि मोदी सरकार को जूते पड़ेंगे, क्यों पड़ेंगे जूते भाई ? यहां पर तो किसानों के हजारों संगठन समर्थन की बात कर रहे हैं। यही वो कांग्रेस पार्टी है जिसने कहा था हम सरकार में आएंगे तो APMC को रिकॉल कर देंगे।’

संबित पात्रा को टोकते अमिश देवगन बोले,’ये समाजवादी पार्टी कह रही है।’ इसपर संबित पात्रा बोले,’नहीं-नहीं समाजवादी पार्टी तो वैक्सीन भी नहीं लगवाएगी। समाजवादी पार्टी तो वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कह रही है, समाजवादी पार्टी टोटी चोरी करती है तो टोटी चोर की बात मानी जाएगी, टोटी चोरी करने वाले कह रहे हम जूता मारेंगे सरकार को, क्या जूता मारोगे सरकार को ।’

इसके बाद किसानों के लिए नरेंद्र मोदी के काम गिनाते हुए संबित पात्रा बोले,’मारो जूता, आप मारो जूता। जनता फूल बरसाएगी और ये क्या राहुल गांधी, आप तो सोफा लगाकर ट्रैक्टर पर बैठकर मिलान चले गए हो। आप क्या धमकी दे रहे हो जूता मारने की, मोदी जी को जूता मारेंगे आप।’