बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म यौन शिक्षा के विषय पर आधारित है। जिस कारण से फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है। जिसके बाद इस फिल्म को सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही देख सकते हैं।

वहीं फिल्म की रिलीज से पहले 24 कट भी लगाए गए है। जिससे फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पर रहा है। इस वजह से मेकर्स ने भी आपत्ति जताई थी। अब फिल्म को वयस्क प्रमाणपत्र दिए जाने पर ‘ओएमजी’ में पुजारी का किरदार निभा चुके एक्टर गोविंद नामदेव की ओर से भी बड़ा बयान आया है। जिसमें उन्होंने ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ पर भी निशाना साधा है।

गोविंद नामदेव ने की सेंसर बोर्ड की आलोचना

‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर एक्टर गोविंद नामदेव ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। एक्टर ने लिखा कि “OMG 2 को 24 कट्स और बेतुके ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया। इस वजह से फिल्म को टीनएजर्स देख ही नहीं पाए, जिनके लिए ये फिल्म बनाई गई थी।”

एक्टर ने आगे सेंसर बोर्ड पर निशाना साधते हुए लिखा कि “जो दिमाग सेंसर बोर्ड को आदिपुरुष जैसी बेहुदा फिल्म को सेंसर करने में लगाना चाहिए था, वो उन्होंने अब ओह माय गॉड जैसी विचारशील और प्रगतिशील फिल्म को कट करने में खर्च कर दिया है, वाह। यह एक समझदारी भरा कदम होगा अगर सेंसर अपनी गलती सुधार ले और कम से कम इसे यू/ए सर्टिफिकेट दे। ताकि हमारे देश के युवाओं का भला हो सके। समाज में किशोरों के पालन-पोषण की बेहतरी के लिए एक पॉजिटिव क्रांति आ सके। सिनेमाघरों में फिल्म के लिए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहती है। बाकी भगवान सब का भला करे।”

अक्षय कुमार ने कही थी यह बात

वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सेंसर बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा था कि “पहली एडल्ट फिल्म जो टीनएजर्स के लिए बनी है। और वहीं नहीं देख सकते।” फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 79.47 करोड़ की कमाई कर ली है।