अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ के लिए मंगलवार सबसे बड़ा दिन साबित हुआ है। 15 अगस्त के दिन फिल्म ने सबसे अधिक कमाई की है। स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म ने 18.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ये OMG 2 की अब तक की सबसे अधिक कमाई है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 73.67 करोड़ हो चुका है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन से कई गुना बढ़ोतरी की और मंगलवार को 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिलहाल, फिल्म का कुल कलेक्शन 73.67 करोड़ रुपये है और टिकट काउंटर पर इसके प्रदर्शन को देखते हुए, यह आने वाले हफ्ते के अंत तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
OMG 2 ने एक्शन ‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। रिलीज से पहले ही इसे लेकर जबरदस्त क्रेज था। लेकिन, ट्रेड एनालिस्ट भी इस बात से हैरान हैं कि दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में टिकने में सफल रहीं। इन फिल्मों के साथ-साथ रजनीकांत की ‘जेलर’ भी हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड लिख रही है।
OMG 2 को अमित राय ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म ओएमजी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ‘ओएमजी 2’ के बॉक्स ऑफिस नंबरों में बढ़ोतरी को देखते हुए, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, “निश्चित रूप से, #ओएमजी एक ब्रांड है, लेकिन #ओएमजी2 को जो प्यार मिल रहा है, वह इसके #बीओ में प्रतिबिंबित हो रहा है। संख्याएं…इस फ्रैंचाइज़ी ने सिनेप्रेमियों की नज़रों और दिलों में अपना रुतबा बढ़ाया है।”
OMG का पहला पार्ट करीब 10 साल पहले आया था। जिसमें अक्षय कुमार के साथ परेश रावल थे और इस बार उनकी जगह पंकज त्रिपाठी ने ले ली है। हालांकि फिल्म का विषय इस बार बिल्कुल अलग है। इस बार कहानी स्कूली बच्चों में सेक्स एजुकेशन की जरूरत को लेकर दिखाई गई है।