संगीत निर्देशकों ने पुराने सदाबहार गीतों को इस साल नए कलेवर में पेश करने की सफल कोशिश की और ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ और ‘जब छाए मेरा जादू’ जैसे पुराने गीतों ने फिर से जोरदार वापसी की। कई गीतों को नए अंदाज में पेश किया गया जो प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय हुए हैं।
दो दशक से भी अधिक समय पहले संजय दत्त और पूजा भट्ट अभिनीत फिल्म ‘सड़क’ में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है’ गीत गाया था जिसे अरमान मलिक और नीति मोहन ने ‘हेट स्टोरी 3’ में अलग अंदाज में गाया है। मिथुन और तुलसी कुमार ने अभिषेक बच्चन और आसिन अभिनीत ‘आॅल इज वेल ’ में ‘ऐ मेरे हमसफर’ (कयामत से कयामत तक) का जादू फिर से बिखेरा। यह मौलिक गीत के मुकाबले अधिक धीमा और उदासी भरा नगमा है।
गायिका कनिका कपूर ने रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ में ‘जब छाए तेरा जादू’ गीत को अपने अंदाज में गाया है। मौलिक रूप से ‘लूटमार’ में इस गीत को आशा भोंसले ने आवाज दी थी। संजय लीला भंसाली ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के शास्त्रीय गीत ‘अलबेला सजन’ का एक और संस्करण ‘बाजीराव मस्तानी’ में पेश किया गया है।
सोनू निगम की एलबम के दो गीतों को ‘भाग जॉनी’ और ‘एक पहेली लीला’ फिल्मों में जगह दी गई। अंकित तिवारी ने सोनू निगम की एलबम ‘दीवाना’ का गीत ‘इस कदर प्यार है’ गाया। अरिजीत ने सोनू की 90 के दशक की सफल रोमांटिक एलबम के गीत ‘मैं हूं दीवाना तेरा’ को गाया। इसी तरह ऐश्वर्या राय और सलमान खान अभिनीत ‘हम दिल दे चुके सनम’ के हिट गीत ‘ढोल बाजे’ का एक और संस्करण ‘लीला’ में पेश किया गया है।
कुमार सानू, साधना सरगम, अलका याग्निक और अलताफ राजा जैसे गायकों की फिल्म संगीत में वापसी ने पुरानी यादों को फिर से ताजा कर दिया। ‘दम लगा के हईशा’ में सानू और साधना अपनी सुरीली आवाज में ‘दर्द करारा’ गीत गाकर श्रोताओं को 90 के दशक में वापस ले गए। ‘तमाशा’ के गीत ‘अगर तुम साथ हो’ में अलका और ‘हंटर’ में राजा और बप्पी लाहिड़ी की आवाजों को सुनना अच्छा लगा। डिस्को किंग लाहिड़ी ने ‘हंटर’ का शीर्षक गीत गाकर 80 के दशक की याद दिला दी और श्रोताओं को कतई निराश नहीं किया।
‘तुम तो ठहरे परदेसी’ और ‘जा बेवफा’ जैसे दर्द भरे नगमे गाने वाले राजा ने लंबे समय बाद वापसी की और ‘दिल लगाना’ गाया। इस वर्ष अभिनेताओं के निजी संगीत एलबमों में काम करने का ट्रेंड फिर से देखने को मिला। रितिक रोशन, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, इमरान हाशमी और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड सितारों ने निजी एलबमों में काम किया।
रितिक और सोनम के ‘धीरे धीरे से’ ने ‘आशिकी’ के हिट रोमांटिक गीत का जादू फिर से बिखेरा और 90 के दशक के इस गीत का यह संस्करण गीत चार्टों में शीर्ष पर पहुंच गया। हाशमी और एशा गुप्ता अरमान मलिक के गाए गीत ‘मैं रहूं या ना रहूं’ में नजर आए, शिल्पा शेट्टी ने मीका सिंह और नेहा कक्कड़ के गाए गीत ‘वेडिंग द सीजन’ में ठुमके लगाए। अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज में गाए गए गीत ‘चल वहां जाते हैं ने 90 के दशक के इंडी पॉप म्यूजिक वीडियो की याद दिला दी जिसमें टाइगर और कृति सेनन नजर आए।
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक गायक के रूप में वापसी करते हुए ‘यहीं हूं मैं’ गाया है। इस गीत में खुराना और यामी गौतम की जोड़ी फिर से देखने को मिली।