बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। नीसा शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के बाहर पिंक ड्रेस में नजर आईं, उनके साथ उनके दोस्त ओरी अवतरमणि (Orry Awatramani) भी थे, नीसा उनका हाथ पकड़े नजर आ रही थीं। इस पार्टी में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और अर्जुन रामपाल की बेटी महिका रामपाल भी मौजूद थे।
नीसा का बोल्ड लुक चर्चा का विषय बन गया। कई लोग नीसा को उनके लुक और ओरी का हाथ पकड़ने की वजह से ट्रोल भी करते दिखे।
क्या नीसा ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी?
कई लोग नीसा देवगन को प्लास्टिक सर्जरी के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि नीसा ने स्किन को फेयर करने का ट्रीटमेंट भी लिया है। सच्चाई क्या है ये तो किसी को नहीं पता लेकिन लोगों को सिर्फ कमेंट करने से मतलब है।
कौन है ओरी?
ओरी के नाम से मशहूर ओरहान ओरी अवतरमणि अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन के करीबी दोस्त हैं। ओरी का नाम मशहूर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ भी जोड़ा जाता है। ओरी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
ट्रोलिंग पर काजोल ने कही थी यह बात
जहां उनकी बेटी को ट्रोल किया जा रहा है वहीं कुछ समय पहले काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर आपको ट्रोल नहीं किया जा रहा है इसका मतलब है कि आप फेमस नहीं हैं।
काजोल ने कहा कि उन्हें उनकी बेटी की ट्रोलिंग पर दुख होता है मगर वो बेटी को समझाती हैं कि उन्हें निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं नीसा देवगन
20 अप्रैल 2003 को पैदा हुई नीसा इन दिनों सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। काजोल ने एक बार बताया था कि नीसा वहां काफी फेमस है, कई बार लोग उसे रोककर ऑटोग्राफ लेते हैं।
कई बार ट्रोल्स का सामना कर चुकी हैं नीसा
यह पहली बार नहीं है जब नीसा देवगन को ट्रोल किया जा रहा है, इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल्स का सामना कर चुकी हैं। इससे पहले दादा वीरू देवगन की मौत के दो दिन बाद सैलून जाने पर भी नीसा ट्रोल हुई थीं, बाद में अजय देवगन ने बताया था कि बेटी का मूड ठीक करने के लिए उन्होंने ही उसे सैलून भेजा था।