बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बनने के बाद पहली बार एक कार्यक्रम में नजर आईं। इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुईं। बातचीत के क्रम में एक पत्रकार ने उनसे उनकी निजी जिंदगी और बच्चे को लेकर सवाल किया। इसपर एक्ट्रेस असहज हो गईं और तीखा जवाब दिया।
दरअसल, नुसरत जहां कलकत्ता में एक सेलॉन की ओपनिंग पर पहुंची थीं। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछा गया। एक पत्रकार ने उनसे उनके बेटर हाफ और बच्चे को लेकर सवाल किया तो नुसरत जहां थोड़ा नाराज हो गईं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा – ‘मुझे लगता है ये बड़ा ही अस्पष्ट सा सवाल है, जो कि एक महिला के चरित्र पर सवालिया निशान खड़ा करता है और एक धब्बे जैसा है। बच्चे का पिता कौन है? पिता को पता है कि पिता कौन है। और हम दोनों अपना पैरेंटहुड जी रहे हैं। मैं और यश दोनों अच्छा समय बिता रहे हैं।’
नुसरत ने कहा कि- ‘मदरहुड एक बहुत खूबसूरत एहसास है। ये एक नई जिंदगी जैसा है। नई शुरुआत है।’ बातचीत के क्रम में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम ‘यीशान’ रखा है।
जब नुसरत से पूछा गया कि वह अपने बच्चे की पहली झलक फैंस को कब दिखाएंगी तो एक्ट्रेस ने कहा- ‘आपको उनके पिता से ये सवाल करना चाहिए। वो इस वक्त किसी को भी बच्चे को देखने नहीं दे रहे हैं।’
बता दें, कुछ हफ्ते पहले ही नुसरत जहां मां बनी थीं। एक्ट्रेस बीते कुछ वक्त से यश संग अपने रिलेशन को लेकर भी सुर्खियों में हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। तब उन्होंने ट्रोल्स को कड़ा जवाब देते हुए लिखा था- ‘उन लोगों की आलोचना को तवज्जो न दें जिनकी सलाह आप लेना नहीं चाहेंगे।’
बता दें, नुसरत जहां ने साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। बाद में दोनों के रिश्ते तल्ख हो गए। नुसरत ने एक बयान में कहा था कि निखिल के साथ उनकी शादी वैसे भी भारतीय कानूनों के तहत मान्य नहीं थी। बाद में नवंबर 2020 में दोनों अलग हो गए थे।