मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना की हर कोई कड़ी निंदा कर रहा है। तमाम लोग इस वक्त सरकार से जवाब मांग रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार पर निशाना साध रहे हैं। लोक गायिका ‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौड़ ने ट्विटर के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं बीजेपी को फॉलो करने वालीं कंगना रनौत को भी उन्होंने नहीं छोड़ा है। उन्होंने कंगना पर भी जमकर निशाना साधा है।
नेहा ने अपने एक ट्वीट में लिखा है,”दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था, लेकिन जब भीड़ ने आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाया तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं!
कहां गया वो महिला मोर्चा जो मेरे पुतले फूंक रहा था? कहां गए वो भांड-दरबारी कवि और गायक जो मुझे जवाब देने के लिए व्याकुल थे? सरकार से मेरे सवालों को अल्लर-बल्लर कहने वाली गायिकाएं किस बिल में छुप गई हैं? आजकल कंगना जी भी साइलेंट मोड में हैं, क्या हुआ? महिला अधिकारों की बात नहीं करेंगी अब?”
दरअसल दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था। देश के कई कोनों में एक्टर्स के पुतलें फूंके गए थे और फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए थे। हिंदू संगठन और तमाम भाजपा नेताओं ने ये कहते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की थी कि इससे हमारी संस्कृति और धर्म का अपमान हो रहा है।
कंगना रनौत जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। लेकिन अब तक उनकी ओर से दरिंदगी की इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में नेहा ने कंगना को भी अपने सवालों के घेरे में ले लिया है।
मणिपुर के अलावा पश्चिम बंगाल से भी इसी तरह की घटना सामने आई है। उसे लेकर भी नेहा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने एक गीत भी शेयर किया है, जो सीधे-सीधे सरकार पर कटाक्ष लग रहा है। गाने का टाइटल है,”कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो”