उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा को जीत मिली है। आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव जबकि रामपुर लोकसभा सीट से घनश्याम सिंह लोधी को जीत मिली। दोनों भाजपा नेता दिल्ली पहुंचे और एक दूसरे से मुलाकात की। दिनेश लाल यादव ने मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। 

दिनेश लाल यादव ने धनश्याम सिंह लोधी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा कि आजम का गढ़ फतह करने वाले माननीय सांसद श्री घनश्याम सिंह लोधी जी के साथ दिल्ली में कुछ फ़ुरसत के पल।’ निरहुआ के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

लोगों की प्रतिक्रियाएं: संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप जिनके साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं वो लोग फोटो में मुस्करा क्यों नहीं रहे?’ शनि दयाल मौर्या ने लिखा कि ‘निरहुआ जी, घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर का फतेह किया है आजमगढ़ का नहीं। आपने वाक्य गलत लिख दिया है।’ 

जितिन कुमार ने लिखा कि ‘ये तो सभी को पता है कि कैसे फतह किया है। वरना समाजवादी पार्टी को आजमगढ़ और आजम के गढ़ में कोई हरा नहीं सकता था और 2024 में देख लेना।’विवेक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभी सांसद जी कितने लोगों से मिलन बचा है, थोड़ा जल्दी निपटा दीजिए। आजमगढ़ में बड़ा काम करना है।’

अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लोधी जी को बोलियेगा कभी हंस भी लिया करें। हंसना स्वास्थय के लिए लाभकारी है। कभी मुस्कुराते भी नहीं हैं लोधी जी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ काम भी करोगे या ऐसे ही जश्न मनाते हुए बाकी समय काट देना है?’ सलमान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आजम खान जी बोलो, थोड़ी मर्यादा में बोला करो। राजनीति में सम्मान करना चाहिए।’

बता दें कि इससे पहले दिनेश लाल यादव समेत नवनिर्वाचित सांसदों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की थी। दिनेश लाल यादव ने गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी मुलाकात की थी। अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा कि ‘माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका सानिध्य हमेशा प्रेरणादायी और नई ऊर्जा का संचार करता है।’