भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है। साल 2014 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) से करियर की शुरुआत की थी और इसमें उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद से उनकी जोड़ी पर्दे पर हिट हो गई थी। वहीं, टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस केवल भोजपुरी की होकर रह गईं। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी हिट है। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर जुबली स्टार का मजेदार रिएक्शन वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने करियर (Nirahua Dinesh Lal Yadav Career) की शुरुआत में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। वो फिल्मों में आने से पहले एक सिंगर रहे हैं और उन्होंने ढेरों एलबम्स गाए हैं। उनके वो गाने हिट भी हुए हैं, जो कि अब रील पर खूब वायरल होते हैं, जैसे- ‘राजा हमके बनारस गुमाइदा’। उनके इस गाने पर लाखों रील्स वीडियो बनाए जा चुके हैं। इसी बीच अब आम्रपाली ने निरहुआ के एक और पुराने गाने ‘आइल चुबबुलिया’ (Aaiel Chulbuliya) पर रील वीडियो शेयर किया है। इस पर जहां एक्ट्रेस की अदाएं कमाल की देखने के लिए मिल रही है, वहीं, निरहुआ का शानदार रिएक्शन चर्चा में है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
निरहुआ का रिएक्शन भला वायरल भी क्यों ना हो। इसकी वजह है इनके रिलेशनशिप की खबरें। दोनों स्टार्स के अफेयर की खबरें खूब रहती हैं। इसी बीच निरहुआ का रिएक्शन इनके अफेयर और गाने को जोड़ रहा है। गाने के बोल हैं, ‘गांव के बदल गईल हुलिया हो जब से आईल चुलबुलिया…’। अब इस पर तो यूट्यूब क्वीन ने एक्सप्रेशन दिखाए और निरहुआ ने कमेंट में लिखा, ‘गांव के पता ना हमार त बदल गईल…’। हालांकि, इस पर आम्रपाली का कोई रिएक्शन नहीं आया। मगर लोगों ने जरूर पसंद किया। ऐसे में अब सवाल ये है कि आम्रपाली के आने के बाद क्या उनकी लाइफ बदल गई? खैर अब ये तो एक्टर ही जानते होंगे।
शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं निरहुआ
आपको बता दें कि भले ही निरहुआ के अफेयर की खबरें मीडिया में रहती हैं। मगर वो पहले से ही शादीशुदा हैं। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी और उनके दो बच्चे अदिति और आदित्य हैं। भोजपुरी एक्टर की वाइफ लाइमलाइट से दूर रहती हैं।