देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार यानी 22 अप्रैल को 24 घंटे के दौरान 3 लाख से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए। देश के तमाम शहरों में ऑक्सीजन, दवा, अस्पताल में बेड की मारामारी भी देखने को मिल रही है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने फेसबुक पेज पर अयोध्या में श्रीराम यूनिवर्सिटी बनाने का जिक्र किया। इसके बाद तमाम लोग कोरोना संकट का हवाला देते हुए उनकी खिंचाई करने लगे।

दीपक चौरसिया ने लिखा, ‘अयोध्या में बनेगी श्री राम यूनिवर्सिटी…श्री राम यूनिवर्सिटी में वैदिक गणित, वेदों, कर्मकांड, गीता और अन्य ग्रंथों पर शोध कार्य होगा…।’ उनकी इस पोस्ट पर दीपांकर पटेल ने तंज कसते हुए लिखा, ‘पहले ऑक्सीजन प्लांट लगवा दें…।’ एक यूजर ने लिखा ‘अभी कोविड-19 से जो मौतें हो रही हैं, उनके लिए श्रीराम श्मशान भी बनवा दें।’ रामनरेश यादव ने लिखा, ‘देश को अस्पताल की जरूरत है ना कि मस्जिद और मंदिर की…।’

नफीस उल हसन ने लिखा ‘एक वर्ल्ड क्लास अस्पताल भी बनाने का प्रण ले लेते, जिससे राम भक्तों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पातीं। भगवान राम जी भी प्रसन्न होते…।’ संजय चौरसिया ने लिखा, ‘बन सब कुछ रहा है कागजों में, लेकिन कहीं एक ईट भी नहीं रखी गई।’

 

#अयोध्या में बनेगी श्रीराम यूनिवर्सिटी। #श्रीराम यूनिवर्सिटी में वैदिक गणित, वेदों, कर्मकांड, गीता और अन्य ग्रंथों पर शोध कार्य होगा. #Ramnavmi

Posted by Deepak Chaurasia on Wednesday, 21 April 2021

साहिल प्रताप सिंह ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘इन सब चीजों से कोरोना दूर हो जाएगा? अगर थोड़ी बहुत शर्म बाकी है तो कोरोना के रोकथाम के बारे में बात करो… अगर अंधभक्ति का भूत उतर चुका हो तो।’

अमजद खान ने सवाल किया, ‘पूरा देश दवा, ऑक्सीजन, बेड के लिए परेशान है… चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और तुम्हें मंदिर की सूझ रही है?’ जब इंसान ही नहीं रहेगा तो मंदिर मस्जिद से क्या फायदा?’ सत्यपाल यादव ने लिखा, ‘मर रहे लोगों को ऑक्सीजन कब मिलेगा, कभी यह भी पूछ लेते सरकार से।’

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को 24 घंटे के दौरान 3,15,000 से ज्यादा केसेज सामने आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में इतने पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं दो हजार से ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई हैं।