बिहार चुनाव का पारा जैसे-जैसे गर्मा रहा है, चुनावों में नए-नए मुद्दे एंट्री मार रहे हैं। अब चीन और पाकिस्तान का मुद्दा भी चुनाव में आ गया है। दो दिन पहले राहुल गांधी बिहार के नवादा में आरजेडी के तेजस्वी यादव के साथ रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि चीन ने हमारी 1200 किलोमीटर जमीन ले ली। इस बात पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो ‘आर-पार’ में भाजपा के संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर ताना मारते हुए कहा, ’10 जनपथ में बैठे हैं दो चीनी, वहां से चीन की सीमा ठीक 1200 किलोमीटर दूर है।’

दरअसल अपने डिबेट शो में एंकर अमिश देवगन ने संबित पात्रा से पूछा था,’ आपके गठबंधन की बिहार में हवा टाइट है, कांग्रेस और राजद कह रही हैं कि लालू जी की रिहाई होगी और नीतीश कुमार की विदाई होगी ? इसलिए ही रैलियों में लालू यादव जिंदाबाद हो रहा है और कई जगह आपके विधायकों को दौड़ाया भी जा रहा है?’

इस पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के चीन वाले बयान पर बोलना शुरू कर दिया। संबित पात्रा ने कहा,’ आज पहली बार मैं राहुल गांधी की बात से सहमत हूं। राहुल जी ने कहा, चीन 1200 किलोमीटर अंदर आ गया है। आपने (अमीश देवगन) अपने दफ्तर के बाहर देख लिया, मगर राहुल जी कह रहे हैं 1200 किलोमीटर अंदर आकर 10 जनपथ के अंदर बैठे हैं दो चीनी। दस जनपथ 1200 किलोमीटर है ठीक सीमा से।’

इसके बाद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा,’ हम तो कह रहे हैं जबसे 2008 में ये मां-बेटे जाकर एमओयू साइन करके आए हैं, 1200 किलोमीटर की दूरी पर दो एजेंट 10 जनपथ में बैठे हुए हैं। उन्हीं के बारे में आज राहुल जी के मन से निकला है कि 1200 किलोमीटर की दूरी पर चीन घुसकर आ गया है।’

बिहार के नवादा की रैली में राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर चीन अतिक्रमण को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि गलवान में सैनिक शहीद हुए। उस दिन से देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया, सवाल ये है। चीन ने 1200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया, प्रधानमंत्री जी क्या कर रहे हैं।