कोरोना काल के बाद अब वैक्सीन के आने से लोगों को राहत मिल रही है। वहीं बीजेपी को लेकर विपक्ष ने कहा था कि ‘ये वैक्सीन तो बीजेपी वैक्सीन है हम नहीं लगाएंगे।’ अब जब पीएम नरेंद्र मोदी को भी वैक्सीन लग गई है, ऐसे में न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन ने सपा प्रवक्ता से इस बारे में सवाल कर लिया कि क्या वह अब वैक्सीन लगाएंगे कि नहीं? क्योंकि उन्होंने इसे तो बीजेपी की वैक्सीन घोषित कर दिया था। इसको लेकर सपा नेता अनुराग भी जवाब देते हैं।
एंकर अमिश देवगन कहते हैं- अनुराग जी आपको तो ये नरेंद्र मोदी वैक्सीन दिखती थी, बीजेपी वैक्सीन दिखती थी। लेकिन अब लगवाने के मूड़ में हैं, या अभी भी आपको ये वैक्सीन नहीं लगवानी? इस पर सपा प्रवक्ता कहते हैं- देखिए एक बात तो तय है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार औऱ भारतीय जनता पार्टी जो भी काम करती है देश के अंदर में.. देश की जनता को उनपर विश्वास क्यों नहीं होता?
उन्होंने आगे कहा- ‘और विश्वास दिलाने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है भारतीय जनता पार्टी को? मार्किटिंग इवेंट करना पड़ता है, तब जाकर शायद ही लोग विश्वास करें। मैं तो साफ बोल रहा हूं अमिश जी कि जब तक देश में कमजोर वर्ग गरीब वर्ग, बेरोजगारों, कमजोर किसान को वैक्सीन फ्री में नहीं लग जाती तब तक मैं व्यक्तिगत रूप सेस वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं चाहता हूं जो देश की जनता है उसे सरकार पहले मुफ्त में वैक्सीन लगाए।’
#आर_पार
सपा के अनुराग भदोरिया ने बताया कि वो कब लगवाएंगे वैक्सीन@AMISHDEVGAN @anuragspparty#VaccinePolitics pic.twitter.com/Ca2rufSy2q— News18 India (@News18India) March 1, 2021
इस पर अमिश देवगन ने कहा- ‘पहले तो हेल्थ वर्कर्स को लगी है वैक्सीन। आप कह रहे हैं देश की जनता विश्वास नहीं करती? आपके प्रदेश की जनता अगर विश्वास नहीं करती तो आपकी सपा बसपा वहां होती, कैसे बीजेपी की सरकार बन गई?’
ऐसे में उन्होंने जवाब में कहा- ’30 हेल्थ वर्कर हैं? उन्होंने 30 करोड़ लोगों को लगाने को कहा था।’ बात काटते हुए अमिश ने पूछा ‘मैं आपके लिए चिंतित हूं आप वैक्सीन लगवाएंगे या नहीं लगवाएंगे? क्योंकि आप तो डिक्लेयर कर चुके हैं कि ये तो बीजेपी की वैक्सीन हैस इसे हम नहीं लगवाने वाले?’ सपा प्रवक्ता ने जवाब में कहा- गरीब जनता को लग जाएगा तो मैं लगवा लूंगा।
बतादें, पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन का पहली डोज लिया। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।”

